अमेरिका में अश्वेत व्यक्ति को पिस्तौल से मारने, गला दबाने वाला वीडियो आने के बाद आक्रोश

By भाषा | Updated: July 29, 2021 12:35 IST2021-07-29T12:35:09+5:302021-07-29T12:35:09+5:30

Outrage in America after video of black man being shot with a pistol, strangulated | अमेरिका में अश्वेत व्यक्ति को पिस्तौल से मारने, गला दबाने वाला वीडियो आने के बाद आक्रोश

अमेरिका में अश्वेत व्यक्ति को पिस्तौल से मारने, गला दबाने वाला वीडियो आने के बाद आक्रोश

औरोरा (अमेरिका), 29 जुलाई (एपी) अमेरिका के डेनवर शहर में गिरफ्तारी के दौरान एक पुलिस अधिकारी द्वारा एक अश्वेत व्यक्ति को पिस्तौल से मारते और गला दबाते हुए दिखाने वाले वीडियो ने समुदाय में पुलिस के रवैये को लेकर आक्रोश पैदा कर दिया है।

कार्यकर्ताओं ने इसकी आलोचना करते हुए कहा कि यह रंग के आधार पर लोगों से दुव्यर्वहार का नया उदाहरण है।

बॉडी कैमरा फुटेज में औरोरा के पुलिस अधिकारी जॉन हॉबर्ट को कायले विन्सन के सिर पर पिस्तौल मारते, उसका गला दबाते और उसे गोली मारने की धमकी देते हुए देखा जा सकता है।

हॉबर्ट को गिरफ्तार कर लिया गया है। विन्सन की पहचान एक अश्वेत व्यक्ति के रूप में की गयी है। इस फुटेज के सामने आने के बाद बुधवार को कार्यकर्ताओं ने गुस्सा जताया।

पिछले साल भी पुलिस विभाग आलोचनाओं के घेरे में आया था जब चार अश्वेत लड़कियों को हथकड़ी लगायी गयी थी और उन्हें एक पार्किंग में चेहरा नीचे करने का आदेश दिया गया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Outrage in America after video of black man being shot with a pistol, strangulated

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे