वाशिंगटन के एक मॉल में गोलीबारी, एक व्यक्ति घायल

By भाषा | Updated: November 27, 2021 13:31 IST2021-11-27T13:31:38+5:302021-11-27T13:31:38+5:30

One person injured in a shooting at a Washington mall | वाशिंगटन के एक मॉल में गोलीबारी, एक व्यक्ति घायल

वाशिंगटन के एक मॉल में गोलीबारी, एक व्यक्ति घायल

टैकोमा (अमेरिका), 27 नवंबर (एपी) वाशिंगटन राज्य के टैकोमा स्थित मॉल में शुक्रवार को हुई गोलीबारी में कम से कम एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया और घबराए सैकड़ों लोग जान बचाने के लिए दुकानों के भीतर छिप गए।

‘थैंक्सगिविंग’ के अगले दिन ‘ब्लैक फ्राइडे’ पर खरादारी के लिए बड़ी संख्या में लोग ‘टैकोमा मॉल’ में आए थे।

प्राधिकारियों ने बताया कि सिएटल के दक्षिण में स्थित टैकोमा स्थित मॉल के फूट कोर्ट (मॉल का ऐसा स्थान जहां रेस्तरां आदि होते हैं) के पास शाम करीब सात बजे के ठीक बाद गोलीबारी हुई। टैकोमा पुलिस ने बताया कि गोलीबारी में गंभीर रूप से घायल हुए व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

गोलीबारी के तत्काल बाद मॉल को बंद कर दिया गया और खरीदारी करने आए लोग दुकानों के भीतर छुप गए। टैकोमा, पियर्स काउंटी, लेकवुड, पुयालुप और ‘वाशिंगटन स्टेट पैट्रोल’ के 60 से अधिक कानून प्रवर्तन अधिकारी गोलीबारी के बाद घटनास्थल पहुंचे।

पियर्स काउंटी के शेरिफ सार्जेंट डैरेन मॉस ने बताया कि पुलिस ने मॉल में ‘‘समन्वित तलाश अभियान’’ चलाया।

टैकोमा मॉल शहर का सबसे बड़ा मॉल है, जिसमें 100 से अधिक दुकानें हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: One person injured in a shooting at a Washington mall

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे