पाकिस्तान में कोविड-19 टीकों की हेराफेरी में एक व्यक्ति गिरफ्तार, पूर्व सैन्य अधिकारी पर मामला दर्ज

By भाषा | Updated: July 27, 2021 01:21 IST2021-07-27T01:21:58+5:302021-07-27T01:21:58+5:30

One person arrested in Pakistan for misappropriating Kovid-19 vaccines, former army officer booked | पाकिस्तान में कोविड-19 टीकों की हेराफेरी में एक व्यक्ति गिरफ्तार, पूर्व सैन्य अधिकारी पर मामला दर्ज

पाकिस्तान में कोविड-19 टीकों की हेराफेरी में एक व्यक्ति गिरफ्तार, पूर्व सैन्य अधिकारी पर मामला दर्ज

कराची, 26 जुलाई पाकिस्तानी पुलिस ने सेना के एक सेवानिवृत्त अधिकारी के खिलाफ कोविड-19 टीके की खुराकों का गबन करने और पैसे लेकर लोगों को उनके घर पर अवैध रूप से टीका लगाने के आरोप में मामला दर्ज किया है और मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।

कराची के एक पुलिस अधिकारी ने मीडिया को बताया कि मुख्य अपराधी मुहम्मद अली को सीरींज के बक्से, टीके की शीशियों और कार्ड और नमूना संग्रह स्वाब के साथ गिरफ्तार किया गया।

उसने दावा किया कि वह 'सुल्तान मदद प्राइवेट लिमिटेड' का कर्मचारी है, जिसका मालिक पूर्व सैन्य अधिकारी मेजर (सेवानिवृत्त) अमानुल्लाह सुल्तान है।

एसएसपी जुबैर नज़ीर शेख ने कहा, "उसने दावा किया कि उसने कंपनी के क्षेत्र अधिकारी के रूप में काम किया, जबकि उसके मालिक उसे और अन्य लोगों को जाहिर तौर पर चोरी किए गए टीके देते थे, जिन्हें वे लोगों को उनके घरों पर जाकर देते थे और बदले में उनसे पैसे लेते थे।"

अली को एक ड्रग निरीक्षक की शिकायत पर गिरफ्तार किया गया, जिन्होंने उसे पकड़वाने में पुलिस की मदद की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: One person arrested in Pakistan for misappropriating Kovid-19 vaccines, former army officer booked

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे