लाइव न्यूज़ :

Covid-19 का एक बार फिर मंडराता खतरा! सिंगापुर में 1 हफ्ते में केस हुए दोगुना, एडवाइजरी जारी

By आकाश चौरसिया | Updated: May 19, 2024 17:46 IST

सिंगापुर स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि सरकार कोविड की इस नई लहर पर पास से निगरानी रख रही है। सरकार की ओर से बताया गया कि 11 मई तक दर्ज केस दोगुना हो गए हैं।

Open in App
ठळक मुद्देसिंगापुर में एक बार कोविड-19 का मंडराता खतराये खबरें सिंगापुर की मीडिया के द्वारा सामने आई है हालांकि, अब ये सरकार ने एडवाइजरी जारी कर दी

नई दिल्ली: सिंगापुर में एक बार फिर कोविड-19 संक्रमण की नई लहर सामने देखने को मिली और अब लगातार सामने आए मामलों में बढ़ोतरी हो रही है। सिंगापुर सरकार ने बताया कि 11 मई तक दर्ज केस दोगुना हो गए हैं। स्वास्थ्य मंत्री ओंग ये कुंग ने शनिवार को सरकार द्वारा एडवाइजरी सार्वजनिक जारी करते हुए कहा कि देशवासी फिर से एक बार मास्क पहनना शुरू कर दें। 

सिंगापुर स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि सरकार कोविड की इस नई लहर पर पास से निगरानी रख रही है। मंत्रालय के अनुसार, कोविड-19 के मामले 5 मई से पहले तक लगभग 13,700 थे, जो 5 से 11 मई के बीच यह संख्या दोगुना होकर करीब 25,900 के आसपास जा पहुंची। 

मंत्रालय ने बताया कि कोविड-19 से जुड़े मामले औसतन 181 से 250 के बीच आ रहे हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है। अस्पताल में बेड की क्षमता को बनाएं रखने के लिए, सार्वजनिक स्वास्थ्य सुविधाओं से लैस अस्पतालों में गैर-जरूरी या वैकल्पिक सर्जरी को कम करने और उचित रोगियों को देखभाल सुविधाओं में स्थानांतरित करने का निर्देश दिया गया है।

स्ट्रेट्स टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, स्वास्थ्य मंत्री ओंग ये कुंग ने कहा, "हम लहर के शुरुआती हिस्से में हैं जहां यह लगातार बढ़ रही है।" उन्होंने आगे जानकारी देते हुए कहा, "लहर अगले दो से चार हफ्तों में चरम पर होनी चाहिए, यानी जून महीने के मध्य और अंत के बीच ऐसा होगा।"

ओंग ने कोविड को लेकर चेताते हुए बताते हैं कि जिन मरीजों को लेकर ज्यादा खतरा या बड़ी बीमारी है, वे 60 या उस उम्र के स्तर से ऊपर है, चिकित्सकीय रूप से कमजोर व्यक्ति और वृद्ध देखभाल सुविधाओं के निवासियों को-कोविड-19 वैक्सीन की एक अतिरिक्त खुराक प्राप्त करने के लिए, यदि उन्हें पिछले 12 महीनों में टीका नहीं लगाया गया है।

सामाजिक प्रतिबंधों को लेकर सिंगापुर स्वास्थ्य मंत्री ओंग कहते हैं इसे लेकर अभी तो कोई योजना नहीं है। क्योंकि कोविड-19 की इस नई लहर को सिंगापुर में स्थानिय रोग के रूप में देखा जा रहा है। मंत्री ने कहा कि अतिरिक्त उपाय लागू करना अंतिम उपाय होगा।

सिंगापुर ट्रांसपोर्ट और कम्युनिकेशन हब है और यह सच है कि किसी भी शहर या देश से पहले कोविड-19 की नई लहर का हमपर ज्यादा असर और जल्दी दिख सकता है। तो कोविड अब इस तरह हो गया है, जिसके साथ हमें रहना होगा। हर साल, अब उम्मीद कर सकते हैं कि एक या दो लहर आ ही जाएंगी। 

टॅग्स :Health Departmentकोवाक्सिनकोविड-19 इंडियासिंगापुरSingapore
Open in App

संबंधित खबरें

भारतमुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने की लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक, अफसरों को अधिकाधिक अस्पतालों और डॉक्टर्स को आयुष्मान योजना से जोड़ने के निर्देश

विश्वTrump Health Report: व्हाइट हाइस ने जारी किया राष्ट्रपति ट्रंप का एमआरआई स्कैन, जानें हेल्थ रिपोर्ट में क्या आया सामने

स्वास्थ्यजम्मू कश्मीर में एचआईवी मामलों में लगातार वृद्धि: तीन महीने में 117 मरीज पंजीकृत

स्वास्थ्यनेत्र प्रत्यारोपण से दृष्टिहीन मरीज अब फिर से कर सकते हैं पढ़ाई, लोगों का पहचान सकते हैं चेहरा

भारतमध्यप्रदेश: सोनोग्राफी सेवाओं के लिए 87 मेडिकल ऑफिसर हुए अधिकृत, मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाओं के सुदृढ़ीकरण में महत्वपूर्ण कदम

विश्व अधिक खबरें

विश्वअड़चनों के बीच रूस के साथ संतुलन साधने की कवायद

विश्वलेफ्ट और राइट में उलझा यूरोप किधर जाएगा?

विश्वपाकिस्तान में 1,817 हिंदू मंदिरों और सिख गुरुद्वारों में से सिर्फ़ 37 ही चालू, चिंताजनक आंकड़ें सामने आए

विश्वएलन मस्क की चिंता और युद्ध की विभीषिका

विश्व'इमरान खान ज़िंदा और ठीक हैं': पाकिस्तान के पूर्व पीएम की बहन ने रावलपिंडी की अदियाला जेल में उनसे मिलने के बाद दिया बयान | VIDEO