ओमीक्रोन : ब्रिटेन में 30 साल से अधिक लोगों के लिए सोमवार से बूस्टर खुराक की बुकिंग शुरू होगी

By भाषा | Updated: December 12, 2021 18:37 IST2021-12-12T18:37:42+5:302021-12-12T18:37:42+5:30

Omicron: Booking of booster doses for people over 30 in the UK from Monday | ओमीक्रोन : ब्रिटेन में 30 साल से अधिक लोगों के लिए सोमवार से बूस्टर खुराक की बुकिंग शुरू होगी

ओमीक्रोन : ब्रिटेन में 30 साल से अधिक लोगों के लिए सोमवार से बूस्टर खुराक की बुकिंग शुरू होगी

(अदिति खन्ना)

लंदन, 12 दिसंबर ब्रिटेन के स्वास्थ्य अधिकारियों ने रविवार को बताया कि पूरे इंग्लैंड में 30 साल और इससे अधिक उम्र के लोगों के लिए कोविड-19 टीके की बूस्टर खुराक के लिए सोमवार से बुकिंग शुरू होगी। उन्होंने बताया कि देश में तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप को नियंत्रित करने के लिए उठाए गए कदमों में से यह एक है।

इंग्लैंड के राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा (एनएचएस) ने कहा कि देश में 30 से 39 साल उम्र के 75 लाख लोग हैं, जिनमें से 35 लाख लोग सोमवार से बूस्टर खुराक के लिए पात्र हैं। यह फैसला बूस्टर खुराक के ओमीक्रोन स्वरूप पर प्रभावी होने की शुरुआती जानकारी मिलने के बाद किया गया है। देश में ओमीक्रोन संक्रमितों के अस्पताल में भर्ती होने के मामले भी अब आने लगे हैं।

ब्रिटेन में अबतक इस स्वरूप से किसी की मौत नहीं हुई है, लेकिन विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि इस साल के अंत तक संक्रमण फैलाने के मामले में ओमीक्रोन स्वरूप, डेल्टा स्वरूप को पीछे छोड़ सकता है।

ब्रिटेन के स्वास्थ्य मंत्री साजिद जावेद ने कहा, ‘‘कोविड-19 बूस्टर कार्यक्रम को तेज किया जा रहा है और ब्रिटेन में 2.2 करोड़ लोग पहले ही बूस्टर खुराक ले चुके हैं और क्रिसमस से पहले वृहद सुरक्षा प्राप्त कर चुके हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Omicron: Booking of booster doses for people over 30 in the UK from Monday

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे