संरक्षित भंडार से तेल निकासी : बाइडन को मिला कई पर्यावरणविदों का साथ

By भाषा | Updated: November 24, 2021 13:30 IST2021-11-24T13:30:36+5:302021-11-24T13:30:36+5:30

Oil extraction from protected reserves: Biden got the support of many environmentalists | संरक्षित भंडार से तेल निकासी : बाइडन को मिला कई पर्यावरणविदों का साथ

संरक्षित भंडार से तेल निकासी : बाइडन को मिला कई पर्यावरणविदों का साथ

वाशिंगटल, 24 नवंबर (एपी) अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने पेट्रोलियम पदार्थों की कीमत में स्थिरता लाने के लिए देश के रणनीतिक भंडार से पांच करोड़ बैरल तेल जारी करने को फैसला किया है जिसका डेमोक्रेटिक पार्टी के सदस्यों और पर्यावरण कार्यकर्ताओं ने इस तथ्य के बावजूद समर्थन किया है कि यह जलवायु परिवर्तन को रोकने की रणनीति के विरोधाभासी है।

अमेरिका ने भारत, ब्रिटेन और चीन के समन्वय के साथ मंगलवार को इस फैसले की घोषणा की। डेमोक्रेटिक पार्टी के सीनेटर इड मार्के ने कहा कि वह इस कदम को मौजूदा परिस्थिति से निपटने के लिए उठाया गया अल्पकालिक कदम मानते हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘यह भंडार हमारी अर्थव्यवस्था को उथलपुथल से बचाने के लिए है।’’मार्के ने कहा कि बाइडन, अमेरिकियों को तेल के बढ़े दाम से बचाने के लिए प्रभावी कदम उठा रहे हैं, भले प्रशासन नवीकरणीय ऊर्जा को बढ़ावा दे रहा है जिससे उम्मीद की जा रही है कि अंतत: जीवाश्म ईंधन पर निर्भरता कम होगी।

रणनीतिक पेट्रोलियम भंडार कोई भी देश आपात स्थिति के लिए रखता है। अमेरिका के पास करीब 60.5 करोड़ बैरल का तेल भंडार है।

सियान क्लब के साथ ऊर्जा अभियान चलाने वाली केली शीहान ने बाइडन के फैसले का स्वागत किया लेकिन साथ ही कहा कि मौजूदा दामों में वृद्धि हमे याद दिलाती है कि ऊर्जा सुरक्षा तेजी से जीवश्म ईंधन पर निर्भरता छोड़ और अधिक स्वच्छ ऊर्जा के उत्पादन से ही संभव है।

जीवाश्म ईंधन मुक्त भविष्य बनाने पर ध्यान केंद्रित करने वाले पर्यावरण समूह ऑयल चेंज इंटरनेशनल के अनुसंधान निदेशक लॉर्ने स्टॉकमैन ने कहा कि बाइडन ने शीघ्रता से कदम उठाया ताकि रिपब्लिकन पार्टी की पेट्रोलियम की कीमतों में वृद्धि को लेकर होने वाली आलोचना को रोका जा सके।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Oil extraction from protected reserves: Biden got the support of many environmentalists

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे