नॉर्वे की प्रधानमंत्री सोलबर्ग छोड़ेंगी पद, लेबर पार्टी प्रमुख के सत्ता संभालने की उम्मीद

By भाषा | Updated: October 12, 2021 21:33 IST2021-10-12T21:33:29+5:302021-10-12T21:33:29+5:30

Norway's Prime Minister Solberg will step down, Labor chief expected to take power | नॉर्वे की प्रधानमंत्री सोलबर्ग छोड़ेंगी पद, लेबर पार्टी प्रमुख के सत्ता संभालने की उम्मीद

नॉर्वे की प्रधानमंत्री सोलबर्ग छोड़ेंगी पद, लेबर पार्टी प्रमुख के सत्ता संभालने की उम्मीद

कोपेनहेगन, 12 अक्टूबर (एपी) नॉर्वे की प्रधानमंत्री एर्ना सोलबर्ग ने मंगलवार को कहा कि पिछले महीने हुए संसदीय चुनाव में वामपंथी झुकाव वाले 'ब्लॉक' के जीतने के बाद वह तीन दलीय सरकार की प्रमुख के रूप में पद छोड़ देंगी।

नॉर्वे की लेबर पार्टी के नेता जोनास गहर स्तोरी के इस सप्ताह के अंत में पदभार संभालने की उम्मीद है।

नॉर्वे की कंज़र्वेटिव पार्टी की प्रमुख 60 वर्षीय सोलबर्ग चार साल के दो कार्यकाल के बाद सत्ता से बाहर हुई हैं क्योंकि उनकी पार्टी देश में 13 सितंबर के चुनाव में नौ सीटों पर हार गई थी। वह एक कार्यवाहक नेता के रूप में तब तक पद पर बनी रहेंगी जब तक गहर स्तोरी दो-दलीय गठबंधन के लिए बृहस्पतिवार को एक नयी शासन टीम पेश नहीं करते।

सोलबर्ग ने देश के सम्राट हेराल्ड को अपना इस्तीफा सौंपने के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘‘आठ साल एक लंबा समय होता है। उन्होंने (सम्राट हेराल्ड) इसे (इस्तीफा) स्वीकार कर लिया और मैंने उनसे जोनास गहर स्तोरी से सरकार बनाने के लिए कहने का आग्रह किया।’’

नॉर्वे में, निवर्तमान प्रधानमंत्री केवल तब पद छोड़ने की घोषणा करता है जब कोई अन्य पार्टी का नेता एक नया मंत्रिमंडल बनाने के लिए तैयार होता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Norway's Prime Minister Solberg will step down, Labor chief expected to take power

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे