Video: दक्षिण कोरिया की सीमा में कूड़े और कचरे से भरे गुब्बारे भेज रहा है उत्तर कोरिया, सामने आया वीडियो

By शिवेन्द्र कुमार राय | Updated: June 2, 2024 14:44 IST2024-06-02T14:43:22+5:302024-06-02T14:44:18+5:30

गुब्बारों का पता स्थानीय समयानुसार रात 8 बजे से 10 बजे के बीच लगाया गया। कचरे से भरे गुब्बारे सियोल और ग्योंगगी समेत उत्तरी प्रांतों में पाए गए हैं। सुरक्षाकर्मी उनके उतरते ही उन्हें एकत्र कर रहे हैं।

North Korea sending balloons filled with garbage to border of South Korea video surfaced | Video: दक्षिण कोरिया की सीमा में कूड़े और कचरे से भरे गुब्बारे भेज रहा है उत्तर कोरिया, सामने आया वीडियो

(स्क्रीनशॉट)

Highlightsदक्षिण कोरिया की सीमा में कूड़े और कचरे से भरे गुब्बारे भेज रहा है उत्तर कोरियाकचरे से भरे गुब्बारे सियोल और ग्योंगगी समेत उत्तरी प्रांतों में पाए गए हैंसुरक्षाकर्मी उनके उतरते ही उन्हें एकत्र कर रहे हैं

North Korea-South Korea: दक्षिण कोरियाई सेना ने कहा है कि उत्तर कोरिया ने सिगरेट के टुकड़े और प्लास्टिक सहित कचरे से भरे लगभग 600 गुब्बारे दक्षिण कोरिया की तरफ भेजे। ये घटना 1 जून की है। गुब्बारों का पता स्थानीय समयानुसार रात 8 बजे से 10 बजे के बीच लगाया गया। कचरे से भरे गुब्बारे सियोल और ग्योंगगी समेत उत्तरी प्रांतों में पाए गए हैं। सुरक्षाकर्मी उनके उतरते ही उन्हें एकत्र कर रहे हैं।

दक्षिण कोरियाई सेना ने कहा है कि वह गुब्बारों की निगरानी और संग्रह कर रही है और प्रभावित क्षेत्रों में आपातकालीन अलर्ट जारी किए गए हैं। दक्षिण कोरिया की सेना ने इस कदम की निंदा की है। साथ ही उत्तर कोरिया को चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर ये उकसावे की कार्रवाई बंद नहीं की जाती तो मजबूत जवाबी कदम उठाया जाएगा।

दक्षिण कोरिया के ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ ने एक बयान में कहा कि हमारी सेना सार्वजनिक सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए गुब्बारों के प्रक्षेपण बिंदुओं से निगरानी कर रही है। हवाई टोही विमान के माध्यम से उन पर नज़र रख रही है और गिरे हुए मलबे को इकट्ठा कर रही है। उन्होंने कहा कि हम जनता से आग्रह करते हैं कि वे गिरे हुए बेकार गुब्बारों के संपर्क से बचें और निकटतम सैन्य इकाई या पुलिस स्टेशन को इसकी सूचना दें।

दूसरी तरफ उत्तर कोरिया का दावा है कि गुब्बारे दक्षिण कोरियाई कार्रवाई का जवाब है। उत्तर कोरिया ने कहा है कि दक्षिण कोरिया की तरफ से सीमा पार उत्तर कोरिया विरोधी लिखित सामग्री, 
पैसा और यूएसबी थंब ड्राइव भेजा जा रहा है। 2020 में दक्षिण कोरियाई संसद ने उत्तर में पत्रक भेजने को अपराध घोषित करने वाला एक कानून पारित किया था। लेकिन इस कानून को दक्षिण कोरिया की संवैधानिक अदालत ने पिछले साल अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता में बाधा बताते हुए रद्द कर दिया था।

Web Title: North Korea sending balloons filled with garbage to border of South Korea video surfaced

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे