लाइव न्यूज़ :

उत्तर कोरिया ने जापनी सागर में अज्ञात लक्ष्य पर दागी दुनिया की तेज गति वाली मिसाइल, दक्षिण कोरिया ने दावे में कही ये बात

By आजाद खान | Updated: May 7, 2022 15:00 IST

आपको बता दें कि उत्तर कोरिया पहले ही परमाणु हथियारों के इस्तेमाल करने की बात कह चुका है। ऐसे में वह लगातार मिसाइल दाग रहा है।

Open in App
ठळक मुद्देउत्तर कोरिया ने फिर से जापान के सागर में एक अज्ञात मिसाइल को दागा है।इस बात की पुष्टी दक्षिण कोरियाई सेना के संयुक्त चीफ ऑफ स्टाफ ने की है। इससे पहले उत्तर कोरिया परमाणु हथियारों के इस्तेमाल करने की धमकी भी दे चुका है।

सियोल:  आज उत्तर कोरिया द्वारा जापान के सागर में एक और अज्ञात मिसाइल को दागा गया है। इस बात की जानकारी दक्षिण कोरियाई सेना के संयुक्त चीफ ऑफ स्टाफ ने दी है। आपको बता दें कि यह आज से तीन दिन पहले भी उत्तर कोरिया द्वारा एक अज्ञात मिसाइल दागी गई थी। हालांकि अभी यह साफ नहीं हुआ है कि यह मिसाइल किस और दागी गई है, लेकिन इसकी पुष्टी अधिकारियों ने की है। इससे पहले बुधवार को दक्षिण कोरिया ने यह दावा किया था कि उत्तर कोरिया ने पूर्व की दिशा में एक अज्ञात मिसाइल को दागी है। दक्षिण कोरिया के साथ जापान के अधिकारियों ने भी बुधवार को उत्तर कोरिया द्वारा अज्ञात मिसाइल दागने की पुष्टी की थी। उत्तर कोरिया यह अज्ञात मिसाइल तब दाग रहा है जब वह पहले भी परमाणु हथियारों के इस्तेमाल करने की धमकी दे चुका है। 

उत्तर कोरिया द्वारा परमाणु हथियारों का परीक्षण की जताई जा रही है आशंका

दक्षिण कोरिया की सेना ने दावा किया कि उत्तर कोरिया ने शनिवार को अपने पूर्वी समुद्र की ओर कम से कम एक अज्ञात प्रक्षेपास्त्र दागा है। इस हफ्ते में यह उत्तर कोरिया का दूसरा परीक्षण है तथा इससे संकेत मिलते हैं कि वह आने वाले हफ्तों में या महीनों में परमाणु परीक्षण कर सकता है। दक्षिण कोरिया के ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ ने अभी यह नहीं बताया कि क्या यह प्रक्षेपास्त्र बैलिस्टिक मिसाइल थी या यह कितनी दूर जाकर गिरी ?

इससे पहले भी  उत्तर कोरिया ने दागी है मिसाइल

इससे तीन दिन पहले दक्षिण कोरिया और जापान की सेनाओं ने बताया था कि उत्तर कोरिया ने बुधवार को अपनी राजधानी प्योंगयांग से एक संदिग्ध बैलिस्टिक मिसाइल दागी थी। यह ताजा परीक्षण उत्तर कोरिया का इस साल का 15वां मिसाइल परीक्षण हो सकता है। ऐसे भी संकेत मिले हैं कि उत्तर कोरिया एक परमाणु परीक्षण स्थल पर सुरंगों को बहाल कर रहा है, जिससे यह आशंका जताई जा रही है कि वह परमाणु हथियारों का परीक्षण कर सकता है। 

भाषा इन्पुट के साथ

 

टॅग्स :उत्तर कोरियादक्षिण कोरियाजापानमिसाइल
Open in App

संबंधित खबरें

भारतजापान के युशी तनाका को 21-15, 21-11 से हराकर लक्ष्य सेन चैंपियन, 475,000 डॉलर इनामी ऑस्ट्रेलियाई ओपन सुपर 500 बैडमिंटन पर किया कब्जा

ज़रा हटकेVIDEO: भारतीय तकनीकी विशेषज्ञ ने जापान में फ्रेशर के रूप में बताई अपनी मंथली सैलरी, इंटरनेट पर पूछा गया 'क्या यह पर्याप्त है?'

विश्वजापान ने 6.7 तीव्रता के भूकंप के बाद सुनामी की चेतावनी, मौसम एजेंसी ने जारी की एडवाइजरी

विश्वTrump-Xi Jinping Meeting: राष्ट्रपति ट्रंप से 6 साल बाद शी जिनपिंग की मुलाकात, चीनी राष्ट्रपति ने कहा- 'हम दोनों को दोस्ती के रास्ते पर चलना चाहिए'

विश्व‘सारमैट’ बैलिस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण, असीमित दूरी तक मार करने में सक्षम व परमाणु ऊर्जा से संचालित, राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा-कोई और प्रणाली नहीं

विश्व अधिक खबरें

विश्वपाकिस्तान: सिंध प्रांत में स्कूली छात्राओं पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप, जांच शुरू

विश्वअड़चनों के बीच रूस के साथ संतुलन साधने की कवायद

विश्वलेफ्ट और राइट में उलझा यूरोप किधर जाएगा?

विश्वपाकिस्तान में 1,817 हिंदू मंदिरों और सिख गुरुद्वारों में से सिर्फ़ 37 ही चालू, चिंताजनक आंकड़ें सामने आए

विश्वएलन मस्क की चिंता और युद्ध की विभीषिका