उत्तर और दक्षिण कोरिया ने संचार माध्यम बहाल किये, संबंधों को बेहतर करने पर सहमत हुए

By भाषा | Updated: July 27, 2021 20:00 IST2021-07-27T20:00:49+5:302021-07-27T20:00:49+5:30

North and South Korea restore communications, agree to improve ties | उत्तर और दक्षिण कोरिया ने संचार माध्यम बहाल किये, संबंधों को बेहतर करने पर सहमत हुए

उत्तर और दक्षिण कोरिया ने संचार माध्यम बहाल किये, संबंधों को बेहतर करने पर सहमत हुए

सोल, 27 जुलाई (एपी) उत्तर और दक्षिण कोरिया ने आपस में एक साल से अधिक समय तक बंद रखे गये संचार माध्यमों से मंगलवार को संवाद किया तथा संबंधों को बेहतर करने के लिए सहमत हुए।

दक्षिण कोरियाई अधिकारियों ने बताया कि दोनों देशों के अधिकारियों ने एक सैन्य हॉटलाइन सहित तीन संचार माध्यमों से वार्ता की और उनमें से दो माध्यमों से दिन में दो बार बातचीत करने पर सहमत हुए, जैसा कि वे पहले किया करते थे।

संचार बहाल होने से विश्व की सर्वाधिक सैन्य मौजूदगी वाली सीमा पर तनाव घटाने में मदद मिल सकती है। हालांकि, इस दिशा में यह एक छोटा सा कदम भर है क्योंकि उत्तर कोरिया के दक्षिण कोरिया के साथ सहयोग कार्यक्रम को फिर से शुरू करने या अमेरिका नीत परमाणु वार्ता में शीघ्र शामिल होने की संभावना नहीं है।

कुछ विशेषज्ञों ने कहा है कि उत्तर कोरिया इस लक्ष्य के साथ दक्षिण कोरिया के साथ संबंधों को बेहतर कर रहा है कि जब कभी उसकी व्यापक परमाणु कूटनीति फिर से शुरू होगी तब इससे अमेरिका से रियायतें पाने में मदद मिल सकेगी।

उत्तर कोरिया पर अमेरिका के दंडात्मक प्रतिबंधों के चलते कम्युनिस्ट देश की ये कोशिशें दो साल से अधिक समय से अधर में लटक गई हैं।

सोल में राष्ट्रपति कार्यालय ने कहा कि दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जेई इन और उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन के बीच अप्रैल से कई पत्राचार हुए तथा इनमें संचार बहाल करने पर सहमति बनी।

मून के कार्यालय ने कहा कि दोनों नेता ‘‘परस्पर विश्वास बहाल करने और आपसी संबंधों को फिर से तथा यथाशीघ्र बेहतर करने’’ पर सहमत हुए।

उत्तर कोरिया की सरकारी मीडिया ने दक्षिण कोरिया की घोषणा की शीघ्र ही पुष्टि कर दी।

आधिकारिक कोरियाई सेंट्रल न्यूज एजेंसी ने कहा, ‘‘अब, पूरा कोरियाई राष्ट्र ठहराव के बाद यथाशीघ्र उत्तर-दक्षिण संबंधों को बेहतर होते देखने की आकांक्षा करता है।’’

एजेंसी ने कहा, ‘‘इस दिशा में उत्तर और दक्षिण कोरिया के शीर्ष नेता आपसी विश्वास को बहाल करने और हाल में कई व्यक्तिगत पत्राचार के जरिए कोरियाई संचार को बहाल करने के लिए सहमत हुए। ’’

मून के कार्यालय के मुताबिक, उनके और किम के बीच हाल में हुए पत्राचार में दोनों के बीच शिखर बैठक आयोजित किये जाने या फोन पर वार्ता करने के मुद्दे पर कोई चर्चा नहीं हुई।

मंगलवार को 1950-53 के कोरियाई युद्ध की समाप्ति के 68 साल पूरे होने के अवसर पर संचार बहाल किया गया।

गौरतलब है कि पिछले साल उत्तर कोरिया ने दक्षिण कोरिया के साथ अपने सारे संपर्क माध्यम बंद कर दिये थे। उसने सीमा पार से प्योंगयांग विरोधी पर्चे बांटने से कार्यकर्ताओं को रोकने में दक्षिण कोरिया की नाकामी के विरोध में यह कदम उठाया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: North and South Korea restore communications, agree to improve ties

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे