पाकिस्तान: इमरान खान ने इन 3 शर्तों के साथ अपने इस्तीफे की पेशकश की, जानें क्या चाहते हैं पीएम
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: April 10, 2022 00:52 IST2022-04-09T19:46:06+5:302022-04-10T00:52:43+5:30
इमरान खान को डर है कि जैसे ही वह सत्ता से हटते हैं तो उन्हें नई सरकार गिरफ्तार कर लेगी। ऐसे में उन्होंने अपनी पहली शर्त में यह कहा है कि उनकी गिरफ्तारी नहीं होनी चाहिए।

पाकिस्तान: इमरान खान ने इन 3 शर्तों के साथ अपने इस्तीफे की पेशकश की, जानें क्या चाहते हैं पीएम
इस्लामाबाद:पाकिस्तान में सियासी संकट जारी है। शनिवार को अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग से पहले पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने तीन शर्तों पर अपने पद से इस्तीफा देने की बात सामने आई है। दरअसल, नेशनल असेंबली में पीएम इमरान खान आज उपस्थित नहीं हुए हैं और विपक्ष लगातार वोटिंग में देरी को लेकर इमरान सरकार को घेर रहा है। इस बीच रिपोर्ट के मुताबिक इमरान खान ने तीन शर्तों के साथ अपना इस्तीफा देने को कहा है।
क्या हैं इमरान की तीन शर्तें
शर्त नंबर 1: इमरान खान को डर है कि जैसे ही वह सत्ता से हटते हैं तो उन्हें नई सरकार गिरफ्तार कर लेगी। ऐसे में उन्होंने अपनी पहली शर्त में यह कहा है कि उनकी गिरफ्तारी नहीं होनी चाहिए।
शर्त नंबर 2: इमरान की दूसरी शर्त ये है कि उनके खिलाफ एनएबी (नैशनल अकाउंटब्लिटी ब्यूरो) के तहत किसी प्रकार का मुकदमा दर्ज नहीं होना चाहिए।
शर्त नंबर 3: इमरान खान की तीसरी शर्त ये है कि उनके इस्तीफा देने के बाद पाकिस्तान का प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ नहीं बनना चाहिए।
इन तीन शर्तों के साथ अविश्वास प्रस्ताव का सामना कर रहे इमरान खान अपना इस्तीफा देने को तैयार हैं। वहीं पाकिस्तान नेशनल असेंबली के स्पीकर असद कैसर ने इमरान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग करने से किया इनकार कर दिया है। उन्होंने कहा है कि वे इमरान के साथ दगा नहीं कर सकते हैं। उन्होंने कहा है कि चाहें जो हो जाए, चाहें जो सजा मिले लेकिन वह वोटिंग नहीं करवाएंगे।
वहीं पाकिस्तान के पीएम इमरान खान ने नेशनल असेंबली में विचाराधीन अविश्वास प्रस्ताव के बीच कैबिनेट का आपात सत्र बुलाया है। पाकिस्तान के एआरवाई न्यूज रिपोर्ट के अनुसार, यह सत्र पीएम हाउस में रात 9:00 बजे से निर्धारित है।
Pakistan PM Imran Khan called an emergency session of the cabinet amid the no-confidence motion against him under consideration in the National Assembly. The session is scheduled at 9:00pm at the PM House with key decisions under consideration: Pak's ARY News
— ANI (@ANI) April 9, 2022
(File pic) pic.twitter.com/FJKQ6OYREz