लाइव न्यूज़ :

US Strikes on Iran: अमेरिका ने ईरानी परमाणु केंद्र पर हमले से क्या हुआ असर? IAEA ने कहा- 'परमाणु केंद्रों से नहीं हुआ रेडिएशन'

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: June 22, 2025 12:41 IST

US Strikes on Iran: ईरान ने विकिरण संबंधी आशंकाओं के बारे में जनता को आश्वस्त करते हुए कहा कि अमेरिकी हवाई हमलों से प्रभावित स्थलों और सुविधाओं के बाहर "किसी भी प्रकार का विकिरण संदूषण या परमाणु विकिरण नहीं देखा गया है।"

Open in App

US Strikes on Iran: अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (आईएईए) ने रविवार को कहा कि ईरान के परमाणु केंद्रों को निशाना बनाकर किए गए अमेरिका के हमले के बाद वहां ‘विकिरण के कोई संकेत’ नहीं मिले हैं। आईएईए ने रविवार को सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में यह जानकारी दी। संस्था ने कहा, ‘‘आईएईए इस बात की पुष्टि कर सकती है कि अब तक विकिरण के कोई संकेत नहीं मिले हैं। अधिक जानकारी मिलने पर आईएईए ईरान में हालात के संबंध में अन्य जानकारी उपलब्ध कराएगी।’’

संयुक्त राष्ट्र परमाणु निगरानी संस्था ने रविवार को सोशल प्लेटफॉर्म एक्स के माध्यम से यह संदेश भेजा। इसने कहा, "IAEA पुष्टि कर सकता है कि इस समय तक ऑफ-साइट रेडिएशन के स्तर में कोई वृद्धि नहीं हुई है। IAEA ईरान में स्थिति पर आगे के आकलन प्रदान करेगा क्योंकि अधिक जानकारी उपलब्ध होगी।"

संयुक्त राज्य अमेरिका ने रविवार को तड़के ईरान में तीन स्थलों पर हमला किया, जिससे वह इजरायल के युद्ध में शामिल हो गया जिसका उद्देश्य देश के परमाणु कार्यक्रम को नष्ट करना था, जो एक व्यापक क्षेत्रीय संघर्ष की आशंकाओं के बावजूद एक लंबे समय से दुश्मन को कमजोर करने का जोखिम भरा कदम था।

व्हाइट हाउस से राष्ट्र को संबोधित करते हुए, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने जोर देकर कहा कि ईरान के प्रमुख परमाणु "पूरी तरह से नष्ट हो गए हैं।" कोई स्वतंत्र क्षति का आकलन नहीं किया गया था। यह स्पष्ट नहीं था कि अमेरिका अपने सहयोगी इजरायल के साथ ईरान पर हमला करना जारी रखेगा या नहीं, जो ईरान के साथ नौ दिनों के युद्ध में लगा हुआ है।

ट्रम्प ने कांग्रेस की अनुमति के बिना यह कार्रवाई की, और उन्होंने चेतावनी दी कि यदि तेहरान ने अमेरिकी सेना के खिलाफ जवाबी कार्रवाई की तो अतिरिक्त हमले होंगे। उन्होंने कहा, "ईरान के लिए या तो शांति होगी या त्रासदी होगी।"

टॅग्स :ईरानUSइजराइल
Open in App

संबंधित खबरें

कारोबारRupee vs Dollar: अब तक के सबसे निचले स्तर पर रुपया, डॉलर के मुकाबले 28 पैसे टूटा; जानें कैसे उठेगा

विश्वएलन मस्क की चिंता और युद्ध की विभीषिका

विश्वबैंक्सी की करुणा और बड़ों के युद्ध में फंसे बच्चे

विश्वभ्रष्टाचार के मामलों का सामना कर रहे इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने राष्ट्रपति हर्ज़ोग को माफ़ी की अर्ज़ी दी

विश्वCalifornia: स्टॉकटन में भीषण गोलीबारी, 4 लोगों की मौत; 10 घायल

विश्व अधिक खबरें

विश्वपाकिस्तान: सिंध प्रांत में स्कूली छात्राओं पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप, जांच शुरू

विश्वअड़चनों के बीच रूस के साथ संतुलन साधने की कवायद

विश्वलेफ्ट और राइट में उलझा यूरोप किधर जाएगा?

विश्वपाकिस्तान में 1,817 हिंदू मंदिरों और सिख गुरुद्वारों में से सिर्फ़ 37 ही चालू, चिंताजनक आंकड़ें सामने आए

विश्व'इमरान खान ज़िंदा और ठीक हैं': पाकिस्तान के पूर्व पीएम की बहन ने रावलपिंडी की अदियाला जेल में उनसे मिलने के बाद दिया बयान | VIDEO