मेक्सिको के सैन्यकर्मियों, पुलिस के साथ मुठभेड़ में नौ बंदूकधारियों की मौत
By भाषा | Updated: September 17, 2021 10:04 IST2021-09-17T10:04:57+5:302021-09-17T10:04:57+5:30

मेक्सिको के सैन्यकर्मियों, पुलिस के साथ मुठभेड़ में नौ बंदूकधारियों की मौत
मेक्सिको सिटी, 17 सितंबर (एपी) अमेरिका के साथ लगती सीमा के पास मेक्सिको के सैन्यकर्मियों एवं पुलिसकर्मियों के साथ मुठभेड़ में नौ बंदूकधारियों की मौत हो गई।
पूर्वी सीमावर्ती राज्य कोवाविला की सरकार ने बताया कि सीमावर्ती शहर नुएवो लारेडो के दक्षिण पश्चिम में एक सड़क पर गश्त करते समय राज्य पुलिस के अधिकारियों पर बंदूकधारियों ने गोलीबारी की।
राज्य सरकार ने बताया कि अतिरिक्त बल के रूप में सैन्यकर्मियों को घटनास्थल पर बुलाया गया, जिसके बाद सैन्यकर्मियों एवं पुलिसकर्मियों ने मुठभेड़ के बाद हमलावरों को मार गिराया।
राज्य सरकार ने बताया कि घटनास्थल से .50-कैलिबर स्नाइपर राइफल समेत 10 हथियार मिले हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।