कीमतों में उछाल के बीच नीदरलैंड सरकार ऊर्जा कर में कमी करेगी
By भाषा | Updated: October 15, 2021 22:04 IST2021-10-15T22:04:33+5:302021-10-15T22:04:33+5:30

कीमतों में उछाल के बीच नीदरलैंड सरकार ऊर्जा कर में कमी करेगी
हेग, 15 अक्टूबर (एपी) कीमतों में उछाल के बीच आम जनता को ऊर्जा बिलों में राहत देने के लिए नीदरलैंड सरकार अरबों यूरो का पैकेज देने की योजना बना रही है। एक मंत्री ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
यूरोपीय संघ में शामिल नीदरलैंड ऐसा पहला देश है जोकि बिजली और गैस की बढ़ती कीमतों के प्रभाव से निपटने के लिए तैयारी कर रहा है। नीदरलैंड के प्रधानमंत्री मार्क रट के प्रशासन ने ऊर्जा करों में कमी करने की योजना बनायी है।
आर्थिक एवं जलवायु मामलों की मंत्री दिलन येसिलगोज़-ज़ेगेरियस ने हेग में संवाददाताओं से कहा कि सरकार के इस कदम से प्रत्येक परिवार की सालाना करीब 400 यूरो की बचत होगी।
इस सप्ताह की शुरुआत में यूरोपीय संघ की कार्यकारी शाखा ने 27 सदस्य देशों से करों में कमी करने के साथ ही सरकारी सहायता उपलब्ध कराने का सुझाव दिया था ताकि आम लोगों और कारोबारियों को ऊर्जा के दाम में उछाल से राहत मिल सके।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।