नेपाल के ऐतिहासिक पशुपतिनाथ मंदिर को नौ महीने बाद श्रद्धालुओं के लिये खोला गया

By भाषा | Updated: December 16, 2020 20:32 IST2020-12-16T20:32:34+5:302020-12-16T20:32:34+5:30

Nepal's historic Pashupatinath temple opened to devotees after nine months | नेपाल के ऐतिहासिक पशुपतिनाथ मंदिर को नौ महीने बाद श्रद्धालुओं के लिये खोला गया

नेपाल के ऐतिहासिक पशुपतिनाथ मंदिर को नौ महीने बाद श्रद्धालुओं के लिये खोला गया

(शिरीष बी प्रधान)

काठमांडू, 16 दिसंबर नेपाल में पांचवीं सदी के पवित्र पशुपतिनाथ मंदिर को कोविड-19 महामारी के चलते नौ महीने बंद रहने के बाद बुधवार को श्रद्धालुओं के लिये खोल दिया गया।

पशुपतिनाथ मंदिर नेपाल का सबसे बड़ा मंदिर है। यह बागमती नदी के किनारे स्थित है। नेपाल और भारत से हजारों लोग रोजाना इसके दर्शन के लिये आते हैं।

नेपाल सरकार ने कोरोना वायरस की रोकथाम के लिये मार्च में लॉकडाउन लागू किया था। तब से मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं के प्रवेश पर पाबंदी लगी थी।

पशुपति मंदिर एरिया ट्रस्ट के प्रमुख प्रदीप ढकाल ने कहा कि काठमांडू के बाहरी इलाके में स्थित मंदिर को फिर से खोलने के लिये विशेष सुरक्षा प्रबंध किये गए हैं।

बुधवार को सैंकड़ों श्रद्धालु शिव मंदिर में प्रवेश के लिये इसके दक्षिणी द्वार पर कतारबद्ध नजर आए।

मंदिर में प्रवेश के दौरान श्रद्धालुओं लिये मास्क पहनना और हाथों को सैनिटाइज करना अनिवार्य है। इसके बाद उन्हें एक कक्ष से गुजरना होगा जहां, तापमान मापने वाले स्वचालित कैमरे लगे हुए हैं। मुख्य मंदिर परिसर में प्रवेश से पहले श्रद्धालुओं को तरल साबुन से अपने हाथ धोने होंगे।

ढकाल ने कहा कि श्रद्धालुओं को सभी स्वास्थ्य सुरक्षा नियमों का पालन करने के बाद मंदिर में प्रार्थना की अनुमति दी जाएगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Nepal's historic Pashupatinath temple opened to devotees after nine months

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे