लाइव न्यूज़ :

नेपाली कांग्रेस ने प्रधानमंत्री देउबा को लगातार दूसरी बार चुना पार्टी अध्यक्ष

By भाषा | Updated: December 15, 2021 19:13 IST

Open in App

(शिरीष बी प्रधान)

काठमांडू, 15 दिसंबर नेपाल की सबसे बड़ी लोकतांत्रिक पार्टी नेपाली कांग्रेस ने बुधवार को एक बार फिर प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा को चार साल के कार्यकाल के लिये पार्टी का अध्यक्ष चुना।

नेपाली कांग्रेस के 14वें महा अधिवेशन के अनुसार, पांच बार प्रधानमंत्री रह चुके देउबा को दूसरे चरण के चुनाव में 2733 मत मिले और उन्होंने शेखर कोइराला को मात दी, जिन्हें 1855 मत मिले थे। कोइराला, पूर्व प्रधानमंत्री गिरिजा प्रसाद कोइराला के भतीजे हैं।

मंगलवार को हुए मतदान में कुल 4,623 वोट डाले गए थे और 35 मतों को अवैध घोषित किया गया था।

पहले चरण के चुनाव में कोई फैसला नहीं हो सका था क्योंकि पांच उम्मीदवारों में से किसी को भी 50 प्रतिशत से अधिक मतों का स्पष्ट बहुमत नहीं मिला था। पहले चरण के मतदान में देउबा को 2,258 मत मिले थे जबकि कोइराला को 1,702 मत प्राप्त हुए थे।

पार्टी के नियमों के मुताबिक, पार्टी का अध्यक्ष बनने के लिए उम्मीदवार को 50 प्रतिशत से अधिक मत प्राप्त करने होते हैं। अगर ऐसा नहीं होता तो पहले और दूसरे चरण के मतदान में सर्वाधिक वोट पाने वाले उम्मीदवारों के बीच मुकाबला होता है। मंगलवार को दूसरे चरण का चुनाव हुआ था।

पहले चरण के चुनाव में पार्टी के अध्यक्ष पद के अन्य उम्मीदवारों में प्रकाश मान सिंह और बिमलेंद्र निधि ने दूसरे चरण के चुनाव में 75 वर्षीय देउबा को समर्थन देने का फैसला किया जिससे उनकी जीत आसान हो गई।

‘हिमालयन टाइम्स’ की खबर के मुताबिक, देउबा के खिलाफ अपनी दावेदारी की घोषणा करते हुए निधि और सिंह दोनों ने कहा था कि वह पार्टी के संचालन के लिए अब प्रासंगिक और फिट नहीं हैं तथा उन पर पार्टी के नियम-कानूनों के प्रति असम्मान दिखाने का दावा किया था। हालांकि अचानक बदले घटनाक्रम में दोनों ने अपने पूर्व के रुख से पलटते हुए देउबा को दूसरे दौर में समर्थन देने का ऐलान किया। इससे पूर्व दोनों ने कहा था कि दूसरे दौर के मतदान की नौबत आई तो वे विरोधी धड़े को समर्थन देंगे।

एक अन्य प्रतिभागी कल्याण गुरुंग ने भी देउबा को अपने समर्थन की घोषणा की। चुनाव से ठीक पहले देउबा ने सिंह और निधि से व्यक्तिगत रूप से मुलाकात की जिसके बाद दोनों ने तुरंत पार्टी प्रमुख के पक्ष में बयान जारी कर दिया।

मंगलवार को नेपाली कांग्रेस के प्रतिनिधियों ने पार्टी अध्यक्ष के चुनाव के लिये दूसरी बार मतदान किया।

इससे पहले मार्च 2016 में हुए पार्टी के अधिवेशन में भी देउबा दूसरे दौर के बाद विजयी हुए थे जब कृष्ण प्रसाद सितौला ने उनका समर्थन किया था।

पार्टी के 13 पदाधिकारियों- एक अध्यक्ष, दो उपाध्यक्ष, दो महासचिव, आठ संयुक्त महासचिव और केन्द्रीय कार्य समिति के 121 सदस्यों के चयन के लिए ये चुनाव कराए गए थे।

नेपाली कांग्रेस नेता डॉ. प्रकाश शरण महत ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि देउबा पार्टी को एकजुट करेंगे और आगामी चुनावों में आगे बढ़ेंगे। उन्होंने कहा, “प्रतिष्ठान के साथ-साथ प्रतिद्वंद्वी गुटों का विश्वास जीतने की उनकी क्षमता ने उन्हें एक सक्षम नेता के रूप में स्थापित किया है।”

पार्टी के वरिष्ठ नेता राम चंद्र पौडल ने भी प्रधानमंत्री देउबा को बधाई दी और कहा कि पार्टी के अध्यक्ष का ध्यान सभी को जोड़कर एक मजबूत और एकजुट नेपाली कांग्रेस के निर्माण पर होगा। उन्होंने लोकतंत्र और सुशासन की रक्षा में उनकी सफलता की कामना की।

नेपाली कांग्रेस के नेता गगन थापा ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि देउबा पार्टी समर्थकों में एकता की उम्मीद को आत्मसात कर पार्टी को व्यवस्थित रूप से चलाने की परंपरा शुरू करेंगे।

सोशल मीडिया के जरिए देउबा को बधाई देते हुए थापा ने लिखा, “हम एक समृद्ध नेपाल और पार्टी में बदलाव के अभियान के मुद्दों पर सहयोग करेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

पूजा पाठSaptahik Rashifal: आपके भाग्य में सफलता या निराशा, जानें अपना इस सप्ताह का भविष्यफल

भारतLionel Messi's India Tour 2025: राजनीति नहीं, समुचित उपाय से थमेंगे मैदानों पर हादसे और हंगामे

भारतSardar Vallabhbhai Patel: राष्ट्र की एकता के शिल्पकार थे सरदार पटेल

क्राइम अलर्टGoa Nightclub Fire: गोवा अग्निकांड हादसा नहीं, लापरवाही

भारतरिटायरमेंट के बाद भी चाहते हैं रेगुलर इनकम, बेहतरीन है ये स्कीम ,होगी लाखों की बचत

विश्व अधिक खबरें

विश्वSydney Mass Shooting Video: हिम्मत वाले राहगीर ने हमलावरों में से एक को पकड़ा, गोलीबारी के बीच उसे निहत्था किया

विश्वSouth Africa: 4 मंजिला मंदिर के ढहने से हादसा, एक भारतीय समेत चार की मौत

विश्वCanada: दो भारतीयों की गोली मारकर हत्या, स्टडी वीजा पर आए थे विदेश

विश्वसीरिया में ISIS ने की 2 अमेरिकी सैनिकों की हत्या, ट्रंप ने बदला लेने की खाई कसम

विश्वUS: ब्राउन यूनिवर्सिटी में गोलीबारी में 2 की मौत, कई घायल; हमलावर अब भी फरार