नेपाल के पीएम ओली ने जन्मदिन पर देश के नक्शे वाला केक काटकर विवाद खड़ा किया

By भाषा | Updated: February 24, 2020 14:54 IST2020-02-24T14:54:28+5:302020-02-24T14:54:28+5:30

केपी शर्मा ओली के जन्मस्थान पूर्वी नेपाल के तेहृथुम जिले में रविवार को उनके 69वें जन्मदिन का जश्न मना। इसमें उनकी पत्नी राधिका शाक्य, ओली के करीबी सहयोगी, स्कूली छात्र तथा बड़ी संख्या में लोग शरीक हुए। इस अवसर के लिए खासतौर पर बनवाया गया केक हेलिकॉप्टर के जरिए काठमांडू से वहां पहुंचाया गया। केक पर देश का नक्शा बना था।

Nepal PM K P Sharma Oli cuts cake with country's map, triggers row | नेपाल के पीएम ओली ने जन्मदिन पर देश के नक्शे वाला केक काटकर विवाद खड़ा किया

अधिवक्ता दिनेश त्रिपाठी ने कहा कि केक के रूप में नेपाल के नक्शे को काटना अनुचित है।

Highlightsअन्नापूर्णा पोस्ट डेली की खबर के मुताबिक इस जश्न की तस्वीरें ऑनलाइन आई।तस्वीरों पर सोशल मीडिया के उपयोगकर्ताओं ने नाराजगी जताई।

नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने अपने जन्मदिन के अवसर पर देश के नक्शे वाला 15 किलोग्राम का केक काटकर विवाद खड़ा कर दिया है।

ओली के जन्मस्थान पूर्वी नेपाल के तेहृथुम जिले में रविवार को उनके 69वें जन्मदिन का जश्न मना। इसमें उनकी पत्नी राधिका शाक्य, ओली के करीबी सहयोगी, स्कूली छात्र तथा बड़ी संख्या में लोग शरीक हुए। इस अवसर के लिए खासतौर पर बनवाया गया केक हेलिकॉप्टर के जरिए काठमांडू से वहां पहुंचाया गया। केक पर देश का नक्शा बना था।

अन्नापूर्णा पोस्ट डेली की खबर के मुताबिक इस जश्न की तस्वीरें ऑनलाइन आई, जिसमें ओली केक काटते और इसे बच्चों में बांटते दिखे। इन तस्वीरों पर सोशल मीडिया के उपयोगकर्ताओं ने नाराजगी जताई। एक उपयोगकर्ता ने इसे अपराध बताया।

एक अधिवक्ता दिनेश त्रिपाठी ने कहा कि केक के रूप में नेपाल के नक्शे को काटना अनुचित है क्योंकि यह देश को टुकड़े-टुकड़े करने की मंशा दिखाता है। उन्होंने कहा कि इस मामले में कानूनी कार्रवाई हो सकती है। उन्होंने प्रधानमंत्री से माफी की मांग की। 

Web Title: Nepal PM K P Sharma Oli cuts cake with country's map, triggers row

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे