भारत से कोविड रोधी टीके की 20 लाख खुराकें खरीदने की योजना बना रहा है नेपाल

By भाषा | Updated: March 1, 2021 22:04 IST2021-03-01T22:04:28+5:302021-03-01T22:04:28+5:30

Nepal plans to buy 2 million doses of anti-Kovid vaccine from India | भारत से कोविड रोधी टीके की 20 लाख खुराकें खरीदने की योजना बना रहा है नेपाल

भारत से कोविड रोधी टीके की 20 लाख खुराकें खरीदने की योजना बना रहा है नेपाल

काठमांडू, एक मार्च नेपाल सात मार्च से 55 साल से अधिक उम्र के लोगों के लिए कोविड- रोधी टीकाकरण अभियान की शुरू करने की तैयारी कर रहा है। साथ ही देश भारत से टीके की 20 लाख खुराक खरीदने की योजना पर काम कर रहा है।

स्वास्थ्य मंत्री हृदयेश त्रिपाठी ने रविवार को मीडिया को बताया कि टीके में लोगों का विश्वास बढ़ रहा है।

नेपाल सरकार ने भारत सरकार से कोविशील्ड टीके की 10 लाख खुराकें ली थीं। सरकार भारत से कोविशील्ड की 20 लाख और खुराक खरीद रही है।

इसी तरह चीन ने भी नेपाल को टीके की पांच लाख खुरा दान देने की पेशकश की है।

नेपाल ने अपने कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान की सफल शुरुआत की है, लेकिन अधिकारियों को भविष्य की आपूर्ति को लेकर चिंता है।

त्रिपाठी ने कहा, " दुनियाभर में मुट्ठी भर कंपनियों से टीके की बहुत मांग की जा रही है और हम सूची के अंत में हो सकते हैं।"

उन्होंने कहा, " अबतक हम राजनीतिक और प्रशासनिक मदद से भारत से टीका ले पाएं हैं। मैं अब बहुत चिंतित हूं।"

मंत्री ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि भारतीय अधिकारी अपने छोटे से उत्तरी पड़ोसी की एक बार फिर मदद करेंगे।

उन्होंने कहा, " हम कंपनियों से सामान्य व्यापारिक सौदा करके टीका हासिल नहीं कर पाएंगे, क्योंकि हमारी प्रतिस्पर्धा दर्जनों अन्य देशों से है। इसलिए हमें (भारत) सरकार के प्रभाव की जरूरत है।"

नेपाल में कोरोना वायरस के 2,74,216 मामले सामने आए हैं और 2,777 लोगों की मौत हुई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Nepal plans to buy 2 million doses of anti-Kovid vaccine from India

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे