म्यांमा के करेन गुरिल्लाओं ने एक सैन्य अड्डे पर कब्जा किया, सेना ने किए हवाई हमले

By भाषा | Updated: April 27, 2021 19:41 IST2021-04-27T19:41:07+5:302021-04-27T19:41:07+5:30

Myanmar's Karen guerrillas capture a military base, army conducts air strikes | म्यांमा के करेन गुरिल्लाओं ने एक सैन्य अड्डे पर कब्जा किया, सेना ने किए हवाई हमले

म्यांमा के करेन गुरिल्लाओं ने एक सैन्य अड्डे पर कब्जा किया, सेना ने किए हवाई हमले

बैंकाक, 27 अप्रैल (एपी) म्यांमा के जातीय करेन गुरिल्लों ने कहा कि उन्होंने मंगलवार को सेना के एक अड्डे पर कब्जा कर लिया। माना जा रहा है कि इस खबर से उन लोगों का हौसला बढ़ेगा जो फरवरी में सेना द्वारा देश की असैनिक सरकार का तख्ता पलटने का विरोध कर रहे हैं।

गुरिल्लों के एक प्रवक्ता और एक वरिष्ठ थाई अधिकारी ने बताया कि इसके कुछ घंटों बाद म्यांमा की सेना ने करेन द्वारा नियंत्रित क्षेत्र के गांवों पर हवाई हमले किए।

म्यांमा की केंद्र सरकार से अधिक स्वायत्तता की मांग करने वाले अल्पसंख्यकों के मुख्य राजनीतिक समूह करेन नेशनल यूनियन (केएनयू) के एक प्रवक्ता ने कहा कि समूह की सशस्त्र इकाई ने सुबह पांच बजे सैन्य अड्डे पर हमला किया और उसे जला दिया।

केएनयू के विदेशी मामलों के प्रमुख पदोह साव ताव नी ने एक संदेश में कहा कि इस घटना में हताहत हुए लोगों के बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं है। म्यांमा की सैन्य सरकार ने अभी तक इस संबंध में कोई टिप्पणी नहीं की है।

केएनयू का थाईलैंड के साथ लगी सीमा के पास पूर्वी म्यांमा में एक हिस्से पर नियंत्रण है। यह समूह आन सान सू ची की निर्वाचित सरकार को अपदस्थ करने वाली सेना के खिलाफ चल रहे आंदोलन का एक करीबी सहयोगी है। केएनयू की सैन्य इकाई का नाम करेन नेशनल लिबरेशन आर्मी (केएनएलए) है।

थाईलैंड की ओर से सीमावर्ती इलाके की ली गयी तस्वीरों में आग की लपटें उठती दिख रही हैं।

ऑनलाइन समाचार वेबसाइट - करेन इंफॉर्मेशन सेंटर की एक रिपोर्ट में एक ग्रामीण के हवाले से कहा गया है कि सात सरकारी सैनिकों को शिविर से भागने की कोशिश करते देखा गया।

केएनएलए के एक अधिकारी ने कहा कि म्यांमा की सेना ने दोपहर में हवाई हमले किए। उन्होंने हवाई हमले को एक "घृणित युद्ध अपराध" करार दिया और अंतरराष्ट्रीय समुदाय से इसे रोकने के लिए दबाव डालने का आग्रह किया।

थाईलैंड में माए होंग सोन प्रांत के गवर्नर सिथिचाई जिंदालुआंग ने एक संवाददाता सम्मेलन में इस बात की पुष्टि की कि करेन गुरिल्लों ने म्यांमा के अड्डे पर कब्जा कर लिया। उन्होंने कहा कि बाद में म्यांमा के एक सैन्य विमान से एक गांव पर हवाई हमले किए गए।

केएनयू की सैन्य इकाई और म्यांमा की सेना के बीच फरवरी से ही लड़ाई हो रही है और सरकार ने 27 मार्च से हवाई हमले शुरू कर दिए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Myanmar's Karen guerrillas capture a military base, army conducts air strikes

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे