म्यांमा की अदालत ने एपी पत्रकार की हिरासत अवधि बढ़ायी

By भाषा | Updated: March 12, 2021 19:35 IST2021-03-12T19:35:49+5:302021-03-12T19:35:49+5:30

Myanmar's court extended the custody of AP journalist | म्यांमा की अदालत ने एपी पत्रकार की हिरासत अवधि बढ़ायी

म्यांमा की अदालत ने एपी पत्रकार की हिरासत अवधि बढ़ायी

यांगून, 12 मार्च (एपी) म्यांमा की एक अदालत ने शुक्रवार को एसोसिएटेड प्रेस (एपी) के पत्रकार थिन जॉ की सुनवाई-पूर्व हिरासत की अवधि को बढ़ा दिया। उन्हें पिछले महीने उस समय गिरफ्तार कर लिया गया था जब वह सेना द्वारा सत्ता अपने हाथों में लिए जाने के खिलाफ प्रदर्शनों को कवर कर रहे थे।

थिन जॉ (32) के खिलाफ लगाए गए आरोप पर उन्हें तीन साल की जेल की सजा हो सकती है।

थिन सहित नौ मीडियाकर्मियों को 27 फरवरी को देश के सबसे बड़े शहर यांगून में विरोध प्रदर्शन के दौरान हिरासत में ले लिया गया था। उसके बाद से उन्हें जमानत नहीं मिली है। उनके मामले की अगली सुनवाई 24 मार्च को होगी।

उनकी शुरुआती रिमांड अवधि समाप्त होने पर शुक्रवार को सुनवाई हुयी और इसमें वह वीडियो टेलीकॉन्फ्रेंस के जरिए शामिल हुए।

थिन सहित कम से कम सात मीडियाकर्मियों के खिलाफ सार्वजनिक आदेश का उल्लंघन करने का आरोप लगाया गया है। शुक्रवार को सभी मीडियाकर्मियों के मामले की अलग अलग सुनवाई हुयी।

सुनवाई के दौरान थिन के भाई को भी शामिल होने की अनुमति दी गयी। इस दौरान अमेरिकी दूतावास का एक प्रतिनिधि भी मौजूद था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Myanmar's court extended the custody of AP journalist

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे