म्यांमा की जुंटा ने कार्रवाई को उचित ठहराया, सू ची पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए

By भाषा | Updated: March 23, 2021 20:37 IST2021-03-23T20:37:16+5:302021-03-23T20:37:16+5:30

Myanmar junta justifies action, accuses Suu Kyi of corruption | म्यांमा की जुंटा ने कार्रवाई को उचित ठहराया, सू ची पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए

म्यांमा की जुंटा ने कार्रवाई को उचित ठहराया, सू ची पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए

यांगून, 23 मार्च (एपी) म्यांमा की सेना जुंटा ने पिछले महीने तख्तापलट और इसका विरोध करने वालों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने को उचित ठहराया है। हालांकि, तख्तापलट के खिलाफ सड़कों पर प्रदर्शन जारी है।

राजधानी नेपीता में एक संवाददाता सम्मेलन में सेना ने सत्ता से हटाई गई राष्ट्रीय नेता आंग सान सू ची के पूर्व राजनीतिक सहयोगी का एक वीडियो पेश किया और दावा किया कि उन्होंने व्यक्तिगत रूप से उन्हें भारी मात्रा में नकदी और सोना सौंपा। सेना ने इसे भ्रष्टाचार बताया। उनके वकील पहले इस तरह के आरोपों से इंकार कर चुके हैं।

काफी संख्या में प्रदर्शनकारियों ने मंगलवार को इस तरह से प्रदर्शन किया कि अधिकारियों के साथ संघर्ष से बचा जा सके, जो प्रदर्शनकारियों के खिलाफ घातक बल प्रयोग से नहीं हिचकते हैं। देश के सबसे बड़े शहर यांगून में कुछ मार्च सूर्योदय से पहले ही आयोजित किए गए। कुछ प्रदर्शनकारियों ने प्रदर्शन के संकेत के रूप में साइनबोर्ड या दूसरी सामग्रियां सड़कों पर लगा दीं।

सेना ने संवाददाता सम्मेलन में घर में बने हथियार और सड़कों पर संघर्ष के वीडियो पेश किए कि प्रदर्शनकारी हिंसक थे और उन्हें रोकने के उसके प्रयास उचित थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Myanmar junta justifies action, accuses Suu Kyi of corruption

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे