मुंबई: शिवसेना विधायक के कार्यालय के पास पटाखों से लदा वाहन पाया गया

By भाषा | Updated: August 15, 2021 01:25 IST2021-08-15T01:25:58+5:302021-08-15T01:25:58+5:30

Mumbai: Vehicle laden with firecrackers found near Shiv Sena MLA's office | मुंबई: शिवसेना विधायक के कार्यालय के पास पटाखों से लदा वाहन पाया गया

मुंबई: शिवसेना विधायक के कार्यालय के पास पटाखों से लदा वाहन पाया गया

मुंबई, 14 अगस्त उत्तर मुंबई के मगथने इलाके में स्थित शिवसेना विधायक प्रकाश सुर्वे के कार्यालय के पास पटाखों से लदा एक वाहन पाया गया। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

एक अधिकारी ने कहा कि एक टाटा सूमो गाड़ी पिछले करीब छह दिन से लावारिस खड़ी थी, जिसके बारे में लोगों द्वारा पुलिस को सूचना दिए जाने के बाद उसकी तलाशी ली गई।

उन्होंने कहा, '' वाहन के भीतर पटाखे पाए गए। इस वाहन का मालिक पास की ही एक इमारत में रहता है और उसे पूछताछ के लिए थाने बुलाया गया था। उसका कहना है कि उसने बारिश से बचाने के लिए पटाखों को वाहन में ही छोड़ दिया था। मामले की सभी पहलुओं की जांच जारी है।''

विधायक ने गड़बड़ी की आशंका जताते हुए पुलिस स मामले की गहन जांच करने की मांग की है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Mumbai: Vehicle laden with firecrackers found near Shiv Sena MLA's office

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे