अमेरिका में 90 प्रतिशत से अधिक संघीय कर्मचारियों ने टीकाकरण कराया: अधिकारी
By भाषा | Updated: November 22, 2021 20:27 IST2021-11-22T20:27:34+5:302021-11-22T20:27:34+5:30

अमेरिका में 90 प्रतिशत से अधिक संघीय कर्मचारियों ने टीकाकरण कराया: अधिकारी
वाशिंगटन, 22 नवंबर (एपी) अमेरिका में राष्ट्रपति जो बाइडन की ओर से संघीय कर्मचारियों के लिए कोविड रोधी टीकाकरण कराने के लिए तय की गई सोमवार की समयसीमा तक 90 फीसदी से ज्यादा कर्मियों ने टीके की कम से कम एक खुराक लगवा ली है।
बाइडन ने सितंबर में ऐलान किया था कि सभी संघीय कर्मचारियों के लिए जरूरी है कि वे कोविड रोधी टीकाकरण कराएं। हालांकि कुछ चिकित्सकीय और धार्मिक आधार पर इस नियम से छूट दी गई है।
अमेरिका के एक अधिकारी ने बताया कि बड़ी संख्या में संघीय कर्मचारियों ने पूर्ण टीकाकरण करा लिया है और मामूली संख्या में ऐसे कर्मचारी हैं जिन्होंने छूट के लिए आवेदन किया है जो या तो लंबित हैं या स्वीकार कर लिए गए हैं।
जो कर्मचारी नियम का पालन नहीं कर रहे हैं उनको ‘परामर्श’ दिया जा रहा है और अगर वे टीकाकरण नहीं कराते हैं या इससे छूट हासिल नहीं करते हैं तो उन्हें अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ सकता है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।