लाइव न्यूज़ :

मोदी ने इजराइली प्रधानमंत्री के साथ सार्थक बातचीत की, द्विपक्षीय रिश्तों की समीक्षा की

By भाषा | Updated: November 3, 2021 00:13 IST

Open in App

ग्लासगो, दो नवंबर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां ‘सीओपी26’ जलवायु शिखर सम्मेलन के इतर अपने इज़राइली समकक्ष नेफ्ताली बेनेट के साथ मंगलवार को पहली ‘सार्थक’ भेंट की और इस दौरान दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय संबंधों की समीक्षा करने के साथ-साथ उच्च-प्रौद्योगिकी और नवाचार के क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने के बारे में विचारों का आदान-प्रदान किया।

प्रधानमंत्री मोदी और बेनेट की औपचारिक मुलाकात सोमवार को जलवायु सम्मेलन के दौरान दोनों के बीच संक्षिप्त बातचीत के बाद हुई। इससे पहले, प्रधानमंत्री मोदी ने बेनेट के साथ हुई मुलाकात को याद करते हुए कहा कि भारत के लोग इजराइल के साथ मित्रता को काफी महत्व देते हैं।

मोदी ने ट्वीट किया, “प्रधानमंत्री नेफ्ताली बेनेट से फिर से मिलकर खुशी हुई। हमने अनुसंधान, नवाचार और भविष्य की प्रौद्योगिकियों जैसे क्षेत्रों में भारत-इजराइल की मित्रता को बढ़ावा देने पर सार्थक बातचीत की। ये क्षेत्र हमारे युवाओं को सशक्त बनाने के लिए अहम हैं।”

प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट किया, “इजराइल के साथ दोस्ती का विस्तार किया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नेफ्ताली बेनेट की ग्लासगो में एक सार्थक बैठक हुई। दोनों नेताओं ने हमारे नागरिकों के लाभ के लिए विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग को गहन बनाने पर चर्चा की।”

विदेश मंत्रालय ने ट्वीट किया, ‘‘हमारे रणनीतिक भागीदार के साथ संबंधों को आगे बढ़ाया गया। प्रधानमंत्री मोदी ने ग्लासगो में इजराइल के प्रधानमंत्री नेफ्ताली बेनेट से मुलाकात की।’’

विदेश मंत्रालय ने ट्वीट में कहा, ‘‘पहली बैठक में दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय संबंधों की समीक्षा की और उच्च-प्रौद्योगिकी और नवाचार के क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर चर्चा की।’’

बाद में एक संक्षिप्त बयान में, विदेश मंत्रालय ने कहा कि दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय रणनीतिक साझेदारी की समीक्षा की और विभिन्न क्षेत्रों में हुई प्रगति पर संतोष व्यक्त किया। उसने कहा, “वे सहयोग को और बढ़ाने पर सहमत हुए, खासकर, उच्च-प्रौद्योगिकी और नवाचार के क्षेत्रों में।”

भारत और इजराइल के बीच पूर्ण राजनयिक रिश्तों को अगले वर्ष 30 साल पूरे हो जाने को याद करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने बेनेट को भारत की यात्रा पर आने के लिए आमंत्रित किया।

प्रधानमंत्री बेनेट ने भारत और इजराइल के बीच के ‘गहरे रिश्ते’ के बारे में कहा कि यह दिल से निकले हैं न कि हितों को लेकर हैं और द्विपक्षीय रिश्तों को नए स्तर पर ले जाने के लिए मोदी से साथ मिलकर काम करने की गुजारिश की।

बेनेट ने बैठक की शुरुआत में मोदी से कहा, “मुझे आपको धन्यवाद कहना है। आप वह व्यक्ति हैं जिसने भारत और इजराइल के बीच संबंधों को फिर से शुरू किया, जो दो अनूठी सभ्यताओं - भारतीय सभ्यता, यहूदी सभ्यता के बीच एक गहरा रिश्ता है और मुझे पता है कि यह आपके दिल से आता है। यह हितों के बारे में नहीं है। यह एक गहरे विश्वास के बारे में है जो आपमें हैं और हम इसे महसूस करते हैं।”

इजराइली प्रधानमंत्री के मीडिया सलाहकार की ओर से जारी विज्ञप्ति के मुताबिक, बेनेट ने कहा, “इजराइल के सभी नागरिकों की ओर से, हम इस पूरे नए दृष्टिकोण की काफी सराहना करते हैं जो इतिहास में दर्ज की जाएगी। आपका शुक्रिया।”

अपने पूर्ववर्ती बेंजामिन नेतन्याहू के दौर में शुरू हुए दोनों देशों के बीच के गहन सहयोग को आगे बढ़ाने का आग्रह करते हुए, इजराइल के प्रधानमंत्री ने संबंधों को एक नए स्तर पर ले जाने संकल्प लिया।

उन्होंने कहा, “हम यह सुनिश्चित कर सकते हैं कि हमारे दोनों देश नवाचार, प्रौद्योगिकी, अंतरिक्ष, सुरक्षा, कृषि, खाद्य प्रौद्योगिकी और निश्चित रूप से जलवायु से संबंधित प्रौद्योगिकियों पर मिलकर काम करें।”

इजराइली प्रधानमंत्री ने मोदी और भारतीयों को दिवाली की बधाई भी दी। विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ यहां पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी ने सौहार्दपूर्ण मुलाकात में सोमवार को बेनेट से बातचीत की।

मोदी की ओर से ट्वीट किए गए एक वीडियो में दोनों नेता गर्मजोशी भरी चर्चा के दौरान एक-दूसरे का अभिवादन करते दिखे। मोदी ने मंगलवार को ट्वीट किया, ‘‘निश्चित तौर पर, हम द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने तथा धरती को बेहतर बनाने के लिए साथ काम करना जारी रखेंगे।’’ मोदी ने कहा, ‘‘भारत के लोग इजराइल के साथ दोस्ती को अत्यधिक महत्व देते हैं।’’

प्रधानमंत्री बेनेट ने ट्वीट किया, ‘‘नरेंद्र मोदी, अंतत: आपसे मिलना वाकई बहुत अच्छा रहा।’’ मोदी और बेनेट के बीच मुलाकात जयशंकर की पिछले महीने इजराइल यात्रा के दौरान मोदी की ओर से इजराइली प्रधानमंत्री को भारत आने का निमंत्रण देने के बाद हुई है।

इजराइली मीडिया की खबरों के मुताबिक, इस साल जून में प्रधानमंत्री बने बेनेट के अगले साल भारत जाने की संभावना है।

जुलाई 2017 में प्रधानमंत्री मोदी की इजराइल की ऐतिहासिक यात्रा के दौरान भारत और इज़राइल ने अपने द्विपक्षीय संबंधों को रणनीतिक साझेदारी तक बढ़ाया था। तब से, दोनों देशों के बीच संबंध ज्ञान-आधारित साझेदारी के विस्तार पर केंद्रित रहे हैं, जिसमें 'मेक इन इंडिया' पहल को बढ़ावा देने सहित नवाचार और अनुसंधान में सहयोग शामिल है।

प्रधानमंत्री ने सूरीनाम के राष्ट्रपति एवं ‘‘मित्र’’ चान संतोखी से भी जलवायु शिखर सम्मेलन से इतर मुलाकात की। मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘मेरे मित्र, सूरीनाम के राष्ट्रपति चान संतोखी से मिलने का अवसर पाकर प्रसन्नता हुई, एक ऐसा देश जिसके साथ भारत के सांस्कृतिक संबंध गहरे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

बॉलीवुड चुस्कीबेटे के जन्म पर भारती और हर्ष ने शेयर किया प्यारा वीडियो, नन्हें मेहमान के आने पर फैन्स लुटा रहे प्यार

क्रिकेटAustralia vs England, 3rd Test: संकट में इंग्लैंड, 228 रन पीछे और हाथ में केवल 4 विकेट?, 5वें दिन हारेंगे, एडिलेड में एशेज पर कब्जा रखेगा ऑस्ट्रेलिया?

क्रिकेटIND vs SA 5th T20I: 25 गेंद, 63 रन, 5 चौके और 5 छक्के?, 41 रन देकर 1 विकेट, सुपर हीरो हार्दिक पंड्या, डेल स्टेन ने कहा-सेलिब्रिटी का दर्जा हासिल किया

विश्वतोशाखाना भ्रष्टाचार मामलाः पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान और पत्नी बुशरा बीबी को 17-17 साल के कारावास की सजा, एक-एक करोड़ रुपये जुर्माना

बॉलीवुड चुस्कीYear-Ender 2025: बड़े सुपरस्टार, करोड़ों का बजट...फिर भी बुरी तरह फ्लॉप हुई ये फिल्में

विश्व अधिक खबरें

विश्वTaiwan: ताइपे में अज्ञात ने चाकू से हमला कर 3 लोगों की ली जान, संदिग्ध की इमारत से गिरकर मौत

विश्वBangladesh Violence: ढाका में आज युवा नेता उस्मान हादी को दफनाया जाएगा, अंतरिम सरकार ने लोगों से की शांति की अपील

विश्वअमेरिकी सेना ने सीरिया में किए हवाई हमले, ISIS के दर्जनों ठिकानों को बनाया निशाना

विश्वBangladesh Protests: तुम कौन हो, मैं कौन हूं - हादी, हादी, बांग्लादेश में प्रदर्शन तेज, करोड़ों का नुकसान, वीडियो

विश्वयुवा नेता की मौत से फिर सुलग उठा बांग्लादेश, भारतीय दूतावास पर फेंके गए पत्थर; प्रमुख मीडिया कार्यालयों में लगाई आग