इजराइल में मिस यूनिवर्स प्रतियोगी कोविड-19 से संक्रमित पाई गई

By भाषा | Updated: November 29, 2021 20:01 IST2021-11-29T20:01:53+5:302021-11-29T20:01:53+5:30

Miss Universe contestant in Israel found infected with Kovid-19 | इजराइल में मिस यूनिवर्स प्रतियोगी कोविड-19 से संक्रमित पाई गई

इजराइल में मिस यूनिवर्स प्रतियोगी कोविड-19 से संक्रमित पाई गई

यरूशलम, 29 नवंबर (एपी) अगले महीने होने वाली ‘मिस यूनिवर्स’ प्रतियोगिता के आयोजकों का कहना है कि प्रतियोगियों में से एक कोविड-19 से संक्रमित पाई गई है।

यह तुरंत स्पष्ट नहीं है कि क्या वह नए स्वरूप ‘ओमीक्रोन’ से संक्रमित है या नहीं।

इजराइल के अधिकारियों ने कहा है कि वे तेजी से फैल रहे नए स्वरूप के बावजूद दिसंबर में दक्षिणी शहर इलियट में यह प्रतियोगिता आयोजित करेंगे।

प्रतियोगिता का आयोजन कर रहे ‘मिस यूनिवर्स ऑर्गेनाइजेशन’ ने उस प्रतियोगी या उसकी राष्ट्रीयता के बारे में नहीं बताया जो कोविड-19 से संक्रमित पाई गई है।

संगठन ने सोमवार को कहा कि प्रतियोगी इजराइल पहुंचने पर संक्रमित पाई गई और उन्हें सरकार द्वारा संचालित पृथक-वास होटल में रखा गया है। संक्रमित पाई गई प्रतियोगी ने टीका लगवाया हुआ है और रवाना होने से पहले उनकी जांच भी की गई थी।

आयोजकों ने कहा कि 80 प्रतियोगियों में से ज्यादातर इजराइल आ चुकी हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Miss Universe contestant in Israel found infected with Kovid-19

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे