ठळक मुद्देखबरों के अनुसार, हमलावर के अलावा छह लोगों की मौत हो गई है। नीय निवासियों से इलाके से दूर रहने का अनुरोध किया।
अमेरिका में बीयर बनाने की बड़ी कंपनी मोल्सन कूर्स के मिलवॉकी परिसर में एक पूर्व कर्मचारी ने गोलीबारी कर दी जिसमें बुधवार को कई लोग मारे गए।
खबरों के अनुसार, हमलावर के अलावा छह लोगों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि हमलावर को कंपनी ने उसी दिन नौकरी से निकाला था। मिलवॉकी के मेयर टॉम बारेट ने घटनास्थल का दौरा करने के बाद पत्रकारों से कहा, ‘‘कई लोग मारे गए हैं। मुझे लगता है कि हमलावर भी मारा गया है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘यह कर्मचारियों के लिए भयानक दिन है।’’ उन्होंने स्थानीय निवासियों से इलाके से दूर रहने का अनुरोध किया। एबीसी न्यूज समेत अमेरिकी मीडिया ने बताया कि बीयर की इस दिग्गज कंपनी ने हमलावर को नौकरी से निकाल दिया था जिसके बाद यह घटना हुई।