मिशेल कोएल ने शानदार लेखन के लिए एमी पुरस्कार जीता

By भाषा | Updated: September 20, 2021 11:48 IST2021-09-20T11:48:36+5:302021-09-20T11:48:36+5:30

Michelle Coel wins an Emmy Award for Outstanding Writing | मिशेल कोएल ने शानदार लेखन के लिए एमी पुरस्कार जीता

मिशेल कोएल ने शानदार लेखन के लिए एमी पुरस्कार जीता

लॉस एंजिलिस, 20 सितंबर अभिनेत्री एवं लेखिका मिशेल कोएल ने अपने प्रशंसित कार्यक्रम ‘आई मे डेस्ट्रॉय यू’ के लिए शानदार लेखन का एमी पुरस्कार जीता है और यह पुरस्कार उन्होंने ‘यौन उत्पीड़न के शिकार रहे लोगों’ को समर्पित किया है।

एचबीओ पर प्रसारित यह कार्यक्रम यौन उत्पीड़न से संबंधित कोएल के निजी अनुभवों से प्रेरित है। कोएल ने कार्यक्रम में अराबेला का किरदार निभाया है जो एक नाइटक्लब में मादक पदार्थ खिलाए जाने के बाद यौन उत्पीड़न का शिकार हो जाती है। लेकिन इसके बाद वह अपने जीवन को फिर से पटरी पर लाने का प्रयास करती है।

इस पुरस्कार के लिए कोएल के कार्यक्रम के साथ ‘मेयर ऑफ ईस्टटाउन’, ‘द क्वीन्स गैम्बिट’ और ‘वांडा विजन’ नामांकित थे।

‘आई मे डेस्ट्रॉय यू’ का निर्माण, लेखन और सह-निर्देशन कोएल और सैम मिलर ने किया है और पिछली जून में प्रसारण के बाद इसे लोगों की अच्छी प्रतिक्रिया मिली।

अपने संबोधन में कोएल ने कहा, ‘‘मैंने लेखन में थोड़ा बहुत करने का प्रयास किया है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं यह कहानी यौन उत्पीड़न के शिकार रहे हर एक शख्स को समर्पित करना चाहती हूं।’’

कार्यक्रम ने कंटेम्पररी कॉस्ट्यूम्स, म्युजिक सुपरविजन, कास्टिंग फॉर ए लिमिटेड सीरीज, डाइरेक्टिंग फॉर ए लिमिटेड सीरीज (दो बार), किसी कार्यक्रम के लिए सहायक अभिनेता (पापा एस्सीड्यू को) का पुरस्कार श्रेणी में वाहवाही बटोरी।

‘आई मे डिस्ट्रॉय यू’ की यह जीत इस साल के गोल्डन ग्लोब्स से हटने की घटना के महीनों बाद आई है। हॉलीवुड फॉरेन प्रेस एसोसिएशन की टाइम्स जांच के बाद कार्यक्रम को लेकर विवाद हुआ था। जांच में पता चला कि संगठन में कोई अश्वेत मतदाता नहीं था। बाद में कार्यक्रम ने बाफ्टा अवार्ड्स में लघु श्रृंखला और प्रमुख अभिनेत्री की श्रेणियों में दो ट्राफियां हासिल कीं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Michelle Coel wins an Emmy Award for Outstanding Writing

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे