कई ब्राजील वासियों के लिए वीजा-मुक्त प्रवेश निलंबित करेगा मेक्सिको

By भाषा | Updated: November 27, 2021 16:42 IST2021-11-27T16:42:36+5:302021-11-27T16:42:36+5:30

Mexico to suspend visa-free entry for many Brazilians | कई ब्राजील वासियों के लिए वीजा-मुक्त प्रवेश निलंबित करेगा मेक्सिको

कई ब्राजील वासियों के लिए वीजा-मुक्त प्रवेश निलंबित करेगा मेक्सिको

(शब्द में सुधार के साथ)

मेक्सिको सिटी, 27 नवंबर (एपी) मेक्सिको ने कहा है कि वह शरणार्थियों की तस्करी को रोकने के लिए 17 साल पुराने उस कार्यक्रम को निलंबित कर देगा, जिसमें ब्राजील के नागरिकों को बिना वीजा के प्रवेश करने की अनुमति दी गई है।

मेक्सिको के विदेश मामलों के विभाग ने शुक्रवार को कहा कि यह कदम अमेरिका पहुंचने के इरादे से मेक्सिको जाने वाले ब्राजीलियाई शरणार्थियों की बढ़ती संख्या के बाद उठाया गया है।

विभाग ने एक बयान में कहा, ‘‘यह निर्णय अनियमित (शरणार्थियों के) प्रवाह में वृद्धि और उस दुर्भाग्यपूर्ण तथ्य के कारण लिया गया था कि आपराधिक समूह अमेरिका में अनियमित रूप से प्रवास करने में ब्राजील के नागरिकों को धोखा देकर पैसा कमाते हैं।’’

यह 11 दिसंबर से लागू होगा, लेकिन उन ब्राजीलियाई लोगों को प्रभावित नहीं करेगा जिनके पास पहले से ही अमेरिका, यूरोप, जापान और कनाडा के लिए वैध यात्रा वीजा है।

मुख्य रूप से मध्य अमेरिका, हैती और क्यूबा से शरणार्थी अमेरिकी सीमा तक पहुंचने के लिए अक्सर मेक्सिको को पार करते हैं। मेक्सिको इस प्रवाह को बड़े पैमाने पर कम करने में अमेरिकी सरकार की सहायता कर रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Mexico to suspend visa-free entry for many Brazilians

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे