मर्केल ने पुतिन से शरणार्थियों के मुद्दे पर बेलारूस के साथ हस्तक्षेप करने को कहा

By भाषा | Updated: November 10, 2021 22:12 IST2021-11-10T22:12:45+5:302021-11-10T22:12:45+5:30

Merkel asks Putin to intervene with Belarus on refugees issue | मर्केल ने पुतिन से शरणार्थियों के मुद्दे पर बेलारूस के साथ हस्तक्षेप करने को कहा

मर्केल ने पुतिन से शरणार्थियों के मुद्दे पर बेलारूस के साथ हस्तक्षेप करने को कहा

वारसा, 10 नवंबर (एपी) जर्मन सरकार ने कहा कि चांसलर एंजला मर्केल ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन से अनुरोध किया है कि वह पोलैंड से जुड़ी देश की सीमा पर शरणार्थी समस्या में बेलारूस के साथ हस्तक्षेप करे।

मर्केल ने बुधवार को फोन पर पुतिन से बातचीत की।

चांसलर कार्यालय ने कहा कि मर्केल ने ‘‘इस तथ्य को रेखांकित किया कि यूरोपीय संघ के खिलाफ बेलारूस की सरकार द्वारा शरणार्थियों का उपयोग किया जाना अमानवीय है और यह पूरी तरह अस्वीकार्य है। उन्होंने रूस के राष्ट्रपति से बेलारूस की सरकार पर अपने प्रभाव का उपयोग करने को कहा।’’

रूस, बेलारूस सरकार का करीबी सहयोगी है।

यूरोपीय संघ पहुंचने वाले शरणार्थियों के लिए जर्मनी पसंदीदा स्थान है।

क्रेमलिन द्वारा बुधवार को जारी इस बातचीत की जानकारी के अनुसार, पुतिन ने ‘‘उत्पन्न समस्याओं को लेकर यूरोपीय संघ के सदस्य राज्यों के प्रतिनिधियों के साथ बेलारूस की सीधी बातचीत करवाने का प्रस्ताव रखा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Merkel asks Putin to intervene with Belarus on refugees issue

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे