नई दिल्ली:ईरान में संपन्न हुए राष्ट्रपति चुनाव में मसूद पेजेशकियान ने बड़ी जीत दर्ज की है। इसके साथ ही उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी और विपक्ष से राष्ट्रपति के उम्मीदवार सईद जलीली को हराया है। इस बात की जानकारी वहां के गृह मंत्रालय ने साझा की है। फिलहाल पेजेशकियान को कुल 16 मिलियन वोट मिले, जबकि जलीली को 13 मिलियन से ज्यादा वोट मिले। चुनाव प्राधिकरण के प्रवक्ता मोहसिन एस्लामी ने कहा कि कुल मतदान प्रतिशत 49.8 प्रतिशत रहा।
फिलहाल इस बड़ी जीत के बाद ईरान के राष्ट्रपति पेजेशकियान ने अपने समर्थकों को धन्यवाद देते हुए कहा, 'प्यार और मदद के लिए आपका आभारी रहूंगा'। उन्होंने वहां के सरकारी टेलीविजन पर बताया कि हम सभी की ओर दोस्ती का हाथ बढ़ाएंगे, सभी इस देश के लोग हैं, हमें देश की प्रगति के लिए सभी का उपयोग करना चाहिए।
ईरान के पूर्व राष्ट्रपति इब्राहिम रायसी की हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मृत्यु के बाद जल्दी ही चुनाव कराया गया, लेकिन माना जा रहा है कि चुनाव में ऐतिहासिक रूप से कम मतदान लोगों ने किया। यहां ये ध्यान देने वाली बात है कि ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई, जिनके पास सर्वोच्च अधिकार हैं, उन्होंने चुनाव के महत्व पर जोर देते हुए अधिक मतदान का आह्वान किया था।
यह मतदान गाजा युद्ध को लेकर बढ़े हुए क्षेत्रीय तनाव, ईरान के परमाणु कार्यक्रम को लेकर पश्चिम के साथ विवाद और प्रतिबंधों से प्रभावित ईरान की अर्थव्यवस्था की स्थिति पर घरेलू असंतोष के बाद बड़े बदलाव के साथ सामने आया है।
पहले दौर में ही पेजेशकियान को मिली थी बढ़तईरान के चुनाव प्राधिकरण के आंकड़ों के अनुसार, पिछले हफ्ते के पहले दौर में, राष्ट्रपति पेजेशकियान बड़ी संख्या में वोट जीते, लगभग 42 प्रतिशत जबकि जलीली लगभग 39 प्रतिशत के साथ दूसरे स्थान पर रहे।