आज भारत को यूएन में बड़ी सफलता मिली है. मसूद अजहर को अंतरराष्ट्रीय आतंकी घोषित कर दिया गया है. एएनआई ने सरकारी सूत्रों के हवाले से बताया है कि मसूद अजहर इस वक्त इस्लामाबाद में है.
बालाकोट हमले के बाद उसे बहावलपुर (जैश का हेडक्वार्टर) में नजरबंद कर दिया गया था. लेकिन बाद में उसे इस्लामाबाद शिफ्ट कर दिया गया था.
चीन ने मंगलवार को कहा कि मसूद अजहर को संयुक्त राष्ट्र द्वारा वैश्विक आतंकी घोषित कराने के जटिल मुद्दे का उचित समाधान निकाला जाएगा. कुछ दिन पहले पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान से चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग की मुलाकात के बाद चीन का यह रुख आया है.
चीन ने पाकिस्तानी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के प्रमुख पर प्रतिबंध लगाने के एक नये प्रस्ताव पर मार्च में तकनीकी रोक लगा दी थी.
जैश ने पुलवामा आतंकी हमले की जिम्मेदारी ली थी. चीन ने अजहर को संयुक्त राष्ट्र द्वारा आतंकी घोषित करने के चौथे प्रयास पर रोक लगा दी थी.