मणिपुर हिंसा: अमेरिका ने दो महिलाओं को नग्न घुमाने वाले वायरल वीडियो पर जताई चिंता, बोला- 'भारत सरकार हिंसा प्रभावित समूहों की सुरक्षा करे'

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: July 24, 2023 08:49 AM2023-07-24T08:49:37+5:302023-07-24T08:58:13+5:30

अमेरिका ने मणिपुर में जारी हिंसा पर रविवार को कहा गया है कि वह मणिपुर में दो महिलाओं को नग्न घुमाने के वायरल वीडियो से बहुत विचलित और चिंतित है।

Manipur violence: US expresses concern over viral video of two women parading naked | मणिपुर हिंसा: अमेरिका ने दो महिलाओं को नग्न घुमाने वाले वायरल वीडियो पर जताई चिंता, बोला- 'भारत सरकार हिंसा प्रभावित समूहों की सुरक्षा करे'

मणिपुर हिंसा: अमेरिका ने दो महिलाओं को नग्न घुमाने वाले वायरल वीडियो पर जताई चिंता, बोला- 'भारत सरकार हिंसा प्रभावित समूहों की सुरक्षा करे'

Highlightsअमेरिका ने मणिपुर में जारी हिंसा पर भारत से व्यक्त की अपनी चिंता अमेरिका मणिपुर में दो महिलाओं को नग्न घुमाने के वायरल वीडियो से बहुत विचलित और चिंतित हैअमेरिका ने भारत सरकार से आग्रह किया कि वो हिंसा प्रभावित सभी समूहों की सुरक्षा सुनिश्चित करे

नई दिल्ली:अमेरिका ने मणिपुर हिंसा को लेकर अपनी गहन चिंता व्यक्त की है। इस संबंध में अमेरिका की ओर से बीते रविवार को कहा गया है कि वह मणिपुर में दो महिलाओं को नग्न घुमाने के वायरल वीडियो की रिपोर्ट से बहुत विचलित और चिंतित है। अमेरिका ने कहा कि विभत्स और शर्मसार करने वाले यौन उत्पीड़न के इस मामले से न केवल भारत बल्कि पूरा विश्व बेहद परेशान है।

समाचार एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता ने  दो महिलाओं को नग्न घुमाने के वायरल वीडियो का जिक्र करते हुए घटना को बेहद क्रूर, भयानक और शर्मसार करने वाला बताया और कहा कि अमेरिका पीड़ितों के प्रति अपनी सहानुभूति व्यक्त करता है।

अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता ने कहा कि अमेरिका मणिपुर हिंसा के शांतिपूर्ण और समावेशी समाधान की आशा करता है और भारत सरकार से हिंसा प्रभावित सभी समूहों, घरों और पूजा स्थलों की सुरक्षा करते हुए मानवीय जरूरतों को पूरा करने का आग्रह करता है।

मालूम हो कि मणिपुर में बीते 3 मई से हिंसा जारी है। आरोप लगाया जा रहा है कि कथिततौर पर 4 मई को मैतेई समुदाय के हिंसक भीड़ ने दो कूकी जनजातीय महिलाओं को पुलिस की कस्टडी से जबरन छुड़ाया और भीड़ ने उन्हें नग्न करके कथित तौर पर बलात्कार किया। इतना ही नहीं अमानवीय भीड़ ने उन महिलाओं को नग्न हालत में घुमाया भी। लेकिन इस प्रकरण का वीडियो बीते सप्ताह सोशल मीडिया में वायरल हुआ, जिसके बाद से न केवल भारत बल्कि पूरा विश्व सकते में है।

हालांकि वीडियो सामने आने के बाद मणिपुर पुलिस मामले में सक्रिय हुई और उसने घटना के संबंध में कुछ गिरफ्तारियां भी की हैं लेकिन आरोपियों की बड़ी संख्या अब भी आजाद है और यह पुलिस की भारी विफलता मानी जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते गुरुवार को इस कृत्य की कड़ी निदा करते हुए घटना का "शर्मनाक" बताया और कड़ी कार्रवाई का वादा किया है।

मणिपुर में मई महीने से हिंसा जारी है। दरअसल कुकी को दिए जाने वाले आर्थिक लाभों में संभावित बदलावों को लेकर कुकी और मैतेई के बीच हिंसा हो रही है। हिंसा पर काबू पाने के लिए केंद्र सरकार ने मणिपुर में हजारों अर्धसैनिक और सेना की टुकड़ियों को तैनात किया है।

लेकिन बावजूद इसके छिटपुट स्तर पर हिंसा और हत्याओं का सिलसिला अब भी जारी है। मणिपुर हिंसा में अब तक कम से कम 125 लोग मारे गए हैं और 40,000 से अधिक लोगों को बेघर होना पड़ा है।

Web Title: Manipur violence: US expresses concern over viral video of two women parading naked

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे