लाइव न्यूज़ :

मालदीव के नए राष्ट्रपति ने भारत से अपनी सैन्य उपस्थिति हटाने के लिए कहा, चीन का बढ़ सकता है प्रभाव

By शिवेन्द्र कुमार राय | Updated: October 27, 2023 20:00 IST

मोहम्मद मुइज्जू से पहले के मालदीव के राष्ट्रपति इब्राहिम सोलिह भारत समर्थक माने जाते थे। उनके प्रतिद्वंदी पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल्ला यामीन जो चीन समर्थक माने जाते हैं वह अब जेल में हैं लेकिन चुनावों में अब्दुल्ला यामीन समर्थित मोहम्मद मुइज्जू के गठबंधन को जीत मिली थी।

Open in App
ठळक मुद्देमालदीव में नए राष्ट्रपति के रुख से भारत की परेशानी बढ़ीनवनिर्वाचित राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू को भारत की मौजूदगी पसंद नहींभारत से अपनी सैन्य उपस्थिति हटाने के लिए कहा

नई दिल्ली: हिंद महासागर में रणनीतिक रूप से बेहद अहम स्थान पर मौजूद द्वीप देश मालदीव के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने सत्ता में आते ही अपनी भारत विरोधी योजनाओं पर काम करना शुरू कर दिया है। मोहम्मद मुइज्जू ने चुनावों के समय घोषणा की थी कि सत्ता में आने के बाद देश में नाम मात्र की संख्या में मौजूद भारतीय सैनिकों को बाहर कर दिया जाएगा। अब शुक्रवार को ब्लूमबर्ग न्यूज द्वारा प्रकाशित एक साक्षात्कार में कहा गया है कि मालदीव ने अपनी सैन्य उपस्थिति को हटाने के लिए भारत के साथ बातचीत शुरू कर दी है।

बता दें कि पिछले महीने राष्ट्रपति इब्राहिम सोलिह को अपदस्थ करने वाले मुइज्जू ने कहा था कि भारतीय सैनिकों को हटाना एक प्रमुख प्राथमिकता होगी। फिलहाल लगभग 70 भारतीय सैन्यकर्मी मालदीव में मौजूद हैं। भारत ने मालदीव में कुछ डार स्टेशन बनाए हैं जो भारतीय युद्धपोतों को  मालदीव के विशेष आर्थिक क्षेत्र में गश्त करने में मदद करते हैं।

बता दें कि मोहम्मद मुइज्जू से पहले के मालदीव के राष्ट्रपति इब्राहिम सोलिह भारत समर्थक माने जाते थे। उनके प्रतिद्वंदी पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल्ला यामीन जो चीन समर्थक माने जाते हैं वह अब जेल में हैं लेकिन चुनावों में अब्दुल्ला यामीन समर्थित मोहम्मद मुइज्जू के गठबंधन को जीत मिली थी। भारत ने मालदीव को साल 2010 और 2013 में दो हेलिकॉप्टर और साल 2020 में एक छोटा विमान तोहफ़े में दिया था। मालदीव के सुरक्षा बलों ने बताया कि इन हेलिकॉप्टरों और विमान के संचालन के लिए क़रीब 75 भारतीय सैनिक मालदीव में मौजूद हैं। मालदीव के चुनावों में इस मामले की खूब चर्चा हुई थी।

हाल ही में बीबीसी को दिए एक साक्षात्कार में  मालदीव के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने कहा था, "मालदीव में तैनात प्रत्येक भारतीय सैनिक को यहाँ से हटा दिया जाना चाहिए। इन भारतीय सैनिकों की मौजूदगी से मालदीव की सुरक्षा को ख़तरा पैदा हो सकता है। मालदीव वैश्विक शक्ति संघर्ष में उलझने के लिए बहुत छोटा है। हम इसमें नहीं उलझेंगे। मैं मालदीव समर्थक व्यक्ति हूं। मेरे लिए, मालदीव सबसे पहले है। हमारी स्वतंत्रता सबसे पहले है। मैं ना ही किसी देश के साथ हूं और ना ही किसी के ख़िलाफ हूं।"

टॅग्स :मालदीवभारतArmyचीन
Open in App

संबंधित खबरें

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

भारतPutin Visit India: राष्ट्रपति पुतिन के भारत दौरे का दूसरा दिन, राजघाट पर देंगे श्रद्धांजलि; जानें क्या है शेड्यूल

भारतपीएम मोदी ने राष्ट्रपति पुतिन को भेंट की भगवत गीता, रशियन भाषा में किया गया है अनुवाद

विश्व अधिक खबरें

विश्वपाकिस्तान: सिंध प्रांत में स्कूली छात्राओं पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप, जांच शुरू

विश्वअड़चनों के बीच रूस के साथ संतुलन साधने की कवायद

विश्वलेफ्ट और राइट में उलझा यूरोप किधर जाएगा?

विश्वपाकिस्तान में 1,817 हिंदू मंदिरों और सिख गुरुद्वारों में से सिर्फ़ 37 ही चालू, चिंताजनक आंकड़ें सामने आए

विश्वएलन मस्क की चिंता और युद्ध की विभीषिका