लाइव न्यूज़ :

भारतीय सैन्यकर्मियों को वापस भेजकर मुसीबत में फंसा मालदीव, हेलीकॉप्टर और डोर्नियर विमान उड़ाने वाला एक भी पायलट सेना में नहीं

By शिवेन्द्र कुमार राय | Updated: May 13, 2024 12:26 IST

चीन समर्थक राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू की नीतियों का बुरा असर उनके ही देश पर पड़ने लगा है। हेलीकॉप्टर और एक डोर्नियर विमान मालदीव में आपात परिस्थियों से निपटने और निगरानी के काम में आते थे।

Open in App
ठळक मुद्देमालदीव में तैनात 76 भारतीय सैन्यकर्मियों की वापसी हो गई हैदो हेलीकॉप्टर और एक डोर्नियर विमान का संचालन करने के लिए मॉलदीव में तैनात थेअब इन्हें वापस भेजकर मालदीव खुद मुसीबत में फंस गया है

नई दिल्ली: मालदीव में तैनात 76 भारतीय सैन्यकर्मियों की वापसी हो गई है। ये सैन्यकर्मी भारत द्वारा उपहार में दिए गए दो हेलीकॉप्टर और एक डोर्नियर विमान का संचालन करने के लिए मॉलदीव में तैनात थे। अब इन्हें वापस भेजकर मालदीव खुद मुसीबत में फंस गया है। मालदीव के मंत्री घासन मौमून ने स्वीकार किया है कि उनकी सेना में एक भी पायलट ऐसा नहीं है जो भारत द्वारा दिए गए विमानों को उड़ा सके।

मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू के आदेश पर 76 भारतीय रक्षा कर्मियों को वापस बुलाया गया था। ये भारतीय सैनिक मालदीव के सैनिकों को विमान और हेलीकॉप्टर उड़ाने की ट्रेनिंग दे रहे थे लेकिन कई कारणों से ये अपने अंजाम तक नहीं पहुंच पाया। अब  चीन समर्थक राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू की नीतियों का बुरा असर उनके ही देश पर पड़ने लगा है। हेलीकॉप्टर और एक डोर्नियर विमान मालदीव में आपात परिस्थियों से निपटने और निगरानी के काम में आते थे।

मोहम्मद मुइज्जू ने अपना पूरा चुनावी कैंपेन भारत विरोध के नाम पर किया था। जीत कर सत्ता में आते ही उन्होंने सबसे पहला काम  मालदीव में तैनात 76 भारतीय सैन्यकर्मियों को वापस भेजने का आदेश देने का किया।  चीन समर्थक राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू की नवंबर में उनके पदभार संभालने के कुछ घंटों के भीतर ही ये आदेश दिया गया। नयी दिल्ली में फरवरी में दोनों देशों के बीच एक समझौते के बाद निर्धारित 10 मई की समयसीमा के अनुसार, मालदीव में हेलीकॉप्टर और डोर्नियर विमान के दो मंचों के संचालन के लिए तैनात भारतीय सैन्यकर्मियों को शुक्रवार तक वापस भेज दिया गया।

अब 76 भारतीय सैन्यकर्मियों की जगह हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) के असैन्य कर्मचारियों ने ले ली है। भारत से आया असैनिक चालक दल भी 2026 में देश से जाएगा। अब मालदीव राष्ट्रीय रक्षा बल (एमएनडीएफ) के पास मालदीव का कोई सैन्यकर्मी नहीं है जो भारतीय सेना द्वारा दान में दिए गए तीन विमानों को संचालित कर सके। हालांकि  मालदीव सरकार का सेनहिया सैन्य अस्पताल में तैनात भारत के डॉक्टरों को हटाने का कोई इरादा नहीं है। 

टॅग्स :मालदीवभारतAir Forceनेवी
Open in App

संबंधित खबरें

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

भारतPutin Visit India: राष्ट्रपति पुतिन के भारत दौरे का दूसरा दिन, राजघाट पर देंगे श्रद्धांजलि; जानें क्या है शेड्यूल

भारतपीएम मोदी ने राष्ट्रपति पुतिन को भेंट की भगवत गीता, रशियन भाषा में किया गया है अनुवाद

विश्व अधिक खबरें

विश्वपाकिस्तान: सिंध प्रांत में स्कूली छात्राओं पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप, जांच शुरू

विश्वअड़चनों के बीच रूस के साथ संतुलन साधने की कवायद

विश्वलेफ्ट और राइट में उलझा यूरोप किधर जाएगा?

विश्वपाकिस्तान में 1,817 हिंदू मंदिरों और सिख गुरुद्वारों में से सिर्फ़ 37 ही चालू, चिंताजनक आंकड़ें सामने आए

विश्वएलन मस्क की चिंता और युद्ध की विभीषिका