लाइव न्यूज़ :

Malala Yousafzai: विवाह बंधन में बंध गईं मलाला यूसुफजई, जानिए कौन हैं पति असर मलिक, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड से संबंध, फोटो वायरल

By भाषा | Published: November 10, 2021 3:36 PM

Malala Yousafzai: नोबेल पुरस्कार विजेता और लड़कियों की शिक्षा के लिए आवाज उठाने वाली मलाला यूसुफजई विवाह बंधन में बंध गई हैं। उन्होंने मंगलवार को ट्वीट करके यह जानकारी दी।

Open in App
ठळक मुद्देपति असर मलिक और परिवार के साथ निकाह की कुछ तस्वीरें भी उन्होंने ट्विटर पर साझा कीं।बर्मिंघम के अपने मकान में निकाह की औपचारिकताएं पूरी करती नजर आईं। मलिक पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के ‘हाई परफॉर्मेंस सेंटर’’ के महा प्रबंधक हैं।

Malala Yousafzai: नोबेल पुरस्कार विजेता और लड़कियों की शिक्षा के लिए आवाज उठाने वाली पाकिस्तानी अधिकार कार्यकर्ता मलाला यूसुफजईपाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के एक आला अधिकारी के साथ ब्रिटेन में विवाह बंधन में बंध गईं।

यूसुफजई (24) ने ट्वीट करके यह जानकारी दी और पति असर मलिक और परिवार के साथ निकाह की कुछ तस्वीरें भी उन्होंने ट्विटर पर साझा कीं। हल्के गुलाबी रंग के सूट और कुछ आभूषण पहने यूसुफजई मलिक के साथ बर्मिंघम के अपने मकान में निकाह की औपचारिकताएं पूरी करती नजर आईं। मलिक छुट्टियां बिताने वहां गए हैं।

मलिक पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के ‘हाई परफॉर्मेंस सेंटर’’ के महा प्रबंधक हैं। यूसुफजई ने ट्वीट किया, ‘‘आज मेरी जिंदगी का बेहद अनमोल दिन है। मैं और असर जिंदगी भर के साथी बन गए हैं। हमने अपने परिवारों की मौजूदगी में बर्मिंघम में निकाह की। बराए मेहरबानी हमें दुआएं दें। हम आगे का रास्ता साथ मिलकर तय करने के लिए उत्साहित हैं।’’ यूसुफजई और मलिक की मुलाकात दो वर्ष पूर्व हुई थी और तबसे वे एक दूसरे के साथ संपर्क में थे और बाद में उन्होंने अपने परिवारों की रजामंदी से निकाह करने का फैसला किया।

पीसीबी से जुड़े सूत्रों के मुताबिक मलिक क्रिकेट बोर्ड के आला अधिकारी हैं। वह लाहौर में दो वर्ष पहले पीसीबी के ‘हाई परफॉर्मेंस सेंटर’में प्रबंधक के पद पर नियुक्त हुए थे। सूत्रों ने कहा, ‘‘लेकिन कड़ी मेहनत और उनके परिणामों के चलते मलिक को प्रोन्नत करके महा प्रबंधक बनाया गया।’’

हाल में अंतरराष्ट्रीय फैशन मैग्जीन पर विवाह पर की गई यूसुफजई की टिप्पणियों से विवाद पैदा हो गया था। जून में वोग मैग्जीन को दिए साक्षात्कार में यूसुफजई ने कहा था कि वह इस बात को लेकर पूरी तरह आश्वस्त नहीं हैं कि वह कभी विवाह भी करेंगी। उन्होंने कहा था,‘‘ मुझे अब भी समझ नहीं आता कि लोगों को शादी क्यों करनी होती है। अगर आप चाहते हैं कि अपके जीवन में कोई हो, तो इसके लिए शादी के कागजात पर हस्ताक्षर क्यों करने हैं, यह महज एक साझेदारी क्यों नहीं हो सकती?’’

गौरतलब है कि पाकिस्तान की मानवाधिकार कार्यकर्ता यूसुफजई को लड़कियों की शिक्षा के लिए बिना किसी खौफ के आवाज उठाने के लिए स्वात घाटी में 2012 में तालिबान आतंकवादियों ने उस वक्त गोलियां मारी थीं, जब वह स्कूल से घर लौट रही थीं। बेहतर इलाज के लिए यूसुफजई को इंग्लैंड के शहर बर्मिंघम लाया गया था।

ठीक होने के बाद यूसुफजई ने फिर से स्कूल जाना शुरू किया और जून 2020 में उन्होंने ऑक्सफोर्ड से स्नातक किया। इस दौरान भी वह लड़कियों की शिक्षा और उनकी बेहतरी के लिए आवाज उठाती रहीं। मजह सत्रह साल की उम्र में यूसुफजई को नोबेल का शांति पुरस्कार प्रदान किया गया था और इसी के साथ वह सबसे कम उम्र में यह पुरस्कार पाने वाली शख्स बन गई थीं। 

टॅग्स :मलाला यूसुफजईपाकिस्तानब्रिटेनइंग्लैंडपाकिस्तान क्रिकेट बोर्डपाकिस्तान क्रिकेट टीम
Open in App

संबंधित खबरें

विश्वPakistan Punjab: 27 आरक्षित सीट गंवायी, पीएमएल-एन की अगुवाई वाले सत्तारूढ़ गठबंधन को बड़ा झटका, उच्चतम न्यायालय ने पलट दी फैसला

विश्वCrown Prince of Saudi Arabia Mohammed bin Salman: पाकिस्तान यात्रा कैंसिल!, सऊदी अरब के युवराज मोहम्मद बिन सलमान ने पीएम शरीफ को दिया झटका

भारत'हम निर्णायक रूप से कार्रवाई करेंगे और पीओके लेंगे', तेलंगाना में गरजे अमित शाह

भारतModi On Pakistan Atom Bomb: 'पाकिस्तान के परमाणु बम में दम नहीं है', चुनावी सभा में बोले मोदी

क्रिकेटIRE VS PAK Score 2024: बाबर, रिजवान और अफरीदी पर भारी बालबर्नी, आयरलैंड ने एक गेंद शेष रहते पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त ली

विश्व अधिक खबरें

विश्वNorth Afghanistan Flash Floods: एक दिन में 50 की मौत, बघलान में बारिश के बाद बाढ़, घरों और संपत्तियों को नुकसान, कई लापता

विश्वDR Congo Displacement Camps Bomb Attack: "बर्बरता ने मानवता को शर्मसार किया", विस्थापितों शिविरों पर हमला, 35 लोगों की मौत

विश्वअरविंद केजरीवाल की रिहाई पर फवाद चौधरी ने दी प्रतिक्रिया, पूर्व पाक मंत्री ने कही ये बात

विश्वUK, यूरोप और उत्तरी अमेरिका में सौर तूफान से औरोरा बोरियालिस की शानदार तस्वीर आई सामनें, यहां देखें

विश्वचीन अपने ऐप्स और गेम्स के जरिए वैश्विक स्तर पर लोगों की कर रहा जासूसी! रिपोर्ट में किया गया बड़ा दावा