लाइव न्यूज़ :

Los Angeles fires: 10 की मौत और 10000 मकान और इमारत खाक?, नोरा फतेही ने घर खाली किया, प्रियंका चोपड़ा ने साझा कीं, देखें वीडियो

By सतीश कुमार सिंह | Updated: January 10, 2025 12:02 IST

Los Angeles fires: अमेरिका के लॉस एंजिलिस शहर और उसके आसपास जंगलों में लगी भीषण आग के कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर 10 हो गई है जबकि कम से कम 10 हजार मकान, इमारतें और अन्य संरचनाएं जलकर राख हो चुकी हैं।

Open in App
ठळक मुद्देप्रियंका चोपड़ा और नोरा फतेही ने दर्द का साझा किया है। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। इतिहास में सबसे विनाशकारी करार दिया गया है।

Los Angeles fires: अमेरिका के लॉस एंजिलिस क्षेत्र में इस सप्ताह आग की दो बड़ी घटनाओं में कम से कम 10,000 घर, इमारतें और अन्य संरचनाएं जलकर नष्ट हो गईं। इस हादसे में अभी तक 10 लोगों की मौत हो गईं। प्रियंका चोपड़ा और नोरा फतेही ने दर्द का साझा किया है। लॉस एंजिल्स में घरों वाली बॉलीवुड हस्तियों ने काउंटी में लगी भीषण आग के बारे में गवाहियां साझा की हैं। सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार आग 17,000 एकड़ से अधिक क्षेत्र में फैल गई है। एलए काउंटी के इतिहास में सबसे विनाशकारी करार दिया गया है। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

  

अधिकारियों ने कैनेथ नामक नयी जगह पर आग लगने और तेजी से फैलने के बाद लोगों से सुरक्षित स्थानों पर जाने के आदेश को ज्यादा तवज्जो देने का अनुरोध किया। कैनेथ में बृहस्पतिवार को लगनी शुरू हुई आग तेजी से फैलते हुए पड़ोसी वेंचुरा कांउटी तक पहुंच गई। कैनेथ आग से बचने के लिए आश्रय स्थल के रूप में इस्तेमाल किए जा रहे एक स्कूल से सिर्फ 3.2 किलोमीटर दूर स्थित है।

  

हवाओं की गति कम होने और राज्य के बाहर से आए अग्निशमन कर्मियों की मदद से विनाशकारी आग पर सफलतापूर्वक काबू पाने के संकेत मिलने के बाद अधिकारियों में उम्मीद जगी थी। आग के कारण अब तक 10 लोगों की मौत हो चुकी है। लॉस एंजिलिस की मेयर कैरेन बैस ने कहा, "हमें आशंका है कि तेज हवाओं के कारण यह आग तेजी से फैलेगी।"

उन्होंने पूर्वानुमान को दोहराते हुए कहा कि बृहस्पतिवार शाम से शुक्रवार सुबह तक तेज हवाएं चलेंगी। अधिकारियों ने आग की नयी घटना होने और उसके तेजी से फैलने के बाद अधिक से अधिक लोगों से निकासी के आदेशों का पालन करने की अपील की। आग की इस नयी घटना को ‘केनेथ फायर’ कहा जा रहा है।

तेजी से फैलती ‘केनेथ फायर’ दोपहर बाद वेस्ट हिल्स के आस-पास के इलाकों और ‘वेंचुरा काउंटी’ के निकट सैन फर्नांडो घाटी में शुरू हुई। इससे पहले लॉस एंजिलिस के आसपास पांच जगहों पर जंगल की आग फैली, जिन्हें ‘पैलिसेड्स फायर’, ‘इटॉन फायर’, ‘लिडिया फायर’, ‘हर्स्ट फायर’ और ‘सनसेट फायर’ कहा जा रहा है।

इससे क्षेत्र के कुछ सबसे प्रतिष्ठित इलाकों के चारों ओर आग की लपटों का एक घेरा बन गया है। जंगल की आग में अब तक सात लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि हवाओं के मंद पड़ने और राज्य के बाहर से आए दमकलकर्मियों की मदद से आग पर कुछ हद तक काबू पा लिया गया है। लॉस एंजिलिस की मेयर कैरेन बास ने कहा, ‘‘हमें आशंका है कि तेज हवाओं के कारण यह आग तेजी से फैलेगी।’’

उन्होंने पूर्वानुमान को दोहराया जिसमें बृहस्पतिवार शाम से शुक्रवार सुबह तक हवाओं के तेज होने की बात कही गई थी। लॉस एंजिलिस काउंटी के अधिकारियों ने मंगलवार रात को पासाडेना के पास शुरू हुई ‘ईटॉन फायर’ की घोषणा के बाद ये आदेश जारी किए हैं, जिसमें 5,000 से ज्यादा इमारतें जलकर नष्ट हो गई हैं।

इनमें घर, अपार्टमेंट, इमारतें, व्यावसायिक भवन और वाहन शामिल हैं। पैसिफिक पैलिसेड्स के पश्चिम में लॉस एंजिलिस क्षेत्र में लगी सबसे बड़ी आग ने 5,300 से अधिक इमारतों को नष्ट कर दिया है। ईटॉन और पैलिसेड्स की आग में 10,000 से अधिक संरचनाएं जलकर नष्ट हो गईं।

केनेथ में आग ‘एल. कैमिनो रियल चार्टर हाई स्कूल’ से 3.2 किलोमीटर से भी कम दूरी पर लगी है, जहां लोग पैलिसेड्स में लगी आग से बचने के लिए शरण लिए हुए हैं। आग लगने की दोनों घटनाओं की जगहें करीब 18 किलोमीटर की दूरी पर हैं। लॉस एंजिलिस शहर और उसके आसपास लगी भीषण आग में बिली क्रिस्टल, मैंडी मूर और पेरिस हिल्टन समेत विभिन्न हस्तियों के मकान जलकर राख हो गए हैं।

टॅग्स :अमेरिकाअग्निकांडनोरा फतेहीप्रियंका चोपड़ा
Open in App

संबंधित खबरें

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

भारतGujarat: भावनगर में पैथोलॉजी लैब में भीषण आग, बुजुर्गों और बच्चों को बचाने का रेस्क्यू जारी; दमकल की टीमें मौजूद

विश्वTrump Health Report: व्हाइट हाइस ने जारी किया राष्ट्रपति ट्रंप का एमआरआई स्कैन, जानें हेल्थ रिपोर्ट में क्या आया सामने

विश्वअमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के लिए दो तीखे लाल मिर्च..!

कारोबार‘आधी भारतीय’ मेरी ‘पार्टनर’ शिवोन जिलिस?, एलन मस्क ने कहा-बच्चे का नाम नोबेल पुरस्कार विजेता सुब्रमण्यन चंद्रशेखर के नाम पर शेखर रखा

विश्व अधिक खबरें

विश्वअड़चनों के बीच रूस के साथ संतुलन साधने की कवायद

विश्वलेफ्ट और राइट में उलझा यूरोप किधर जाएगा?

विश्वपाकिस्तान में 1,817 हिंदू मंदिरों और सिख गुरुद्वारों में से सिर्फ़ 37 ही चालू, चिंताजनक आंकड़ें सामने आए

विश्वएलन मस्क की चिंता और युद्ध की विभीषिका

विश्व'इमरान खान ज़िंदा और ठीक हैं': पाकिस्तान के पूर्व पीएम की बहन ने रावलपिंडी की अदियाला जेल में उनसे मिलने के बाद दिया बयान | VIDEO