ब्रिटेन में विपक्ष के नेता सर कीर स्टार्मर कोविड-19 से संक्रमित पाये गये

By भाषा | Updated: October 27, 2021 19:39 IST2021-10-27T19:39:11+5:302021-10-27T19:39:11+5:30

Leader of the Opposition in Britain Sir Keir Starmer found infected with Kovid-19 | ब्रिटेन में विपक्ष के नेता सर कीर स्टार्मर कोविड-19 से संक्रमित पाये गये

ब्रिटेन में विपक्ष के नेता सर कीर स्टार्मर कोविड-19 से संक्रमित पाये गये

(अदिति खन्ना)

लंदन, 27 अक्टूबर ब्रिटेन के विपक्ष के नेता सर कीर स्टार्मर बुधवार को कोविड-19 से संक्रमित हो गये और वह पृथक-वास में चले गये।

लेबर पार्टी नेता सरकार के शरद बजट भाषण पर उसे चुनौती देने का मौका चूक जाएंगे । वित्त मंत्री ऋषि सुनक ने यह भाषण दिया है।

लेबर पार्टी के पूर्व नेता एड मिलीबंद प्रधानमंत्री के साप्ताहिक प्रश्न को लेकर संसद में स्टार्मर की जगह खड़े हुए। सुनक के भाषण से पहले यह कार्यक्रम हुआ।

बताया जाता है कि बुधवार को जांच के दौरान स्टार्मर (59) कोविड-19 से संक्रमित पाये गये । वहां रोजाना जांच होती है।

अब इसका मतलब है कि उन्हें अपने को 10 दिनों तक पृथक-वास में रखना होगा और वह अगले सप्ताह ग्लासगो में कॉप 26 जलवायु परिवर्तन सम्मेलन की शुरुआत के मौके पर मौजूद नहीं रहेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Leader of the Opposition in Britain Sir Keir Starmer found infected with Kovid-19

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे