लाहौरः ‘झूठी शान के नाम पर’ दो किशोरियों और पुरुष की हत्या, एक व्यक्ति के नाक-कान काट डाले, पाकिस्तान मानवाधिकार आयोग ने कहा- प्रति वर्ष 1000 से अधिक महिलाओं की हत्या...

By भाषा | Published: June 21, 2023 02:19 PM2023-06-21T14:19:14+5:302023-06-21T14:20:42+5:30

पुलिस ने बताया कि पहली घटना में पंजाब में राजधानी लाहौर से करीब 200 किलोमीटर दूर सरगोधा जिले में नसीर अहमद को अपनी 19 वर्षीय बेटी पर अपने ही क्षेत्र के मुख्तार से प्रेम-संबंध का संदेह था।

Lahore false pride two teenage girls and man killed person nose and ears were cut off Pakistan Human Rights Commission said More than 1000 women killed every year | लाहौरः ‘झूठी शान के नाम पर’ दो किशोरियों और पुरुष की हत्या, एक व्यक्ति के नाक-कान काट डाले, पाकिस्तान मानवाधिकार आयोग ने कहा- प्रति वर्ष 1000 से अधिक महिलाओं की हत्या...

लाहौरः ‘झूठी शान के नाम पर’ दो किशोरियों और पुरुष की हत्या, एक व्यक्ति के नाक-कान काट डाले, पाकिस्तान मानवाधिकार आयोग ने कहा- प्रति वर्ष 1000 से अधिक महिलाओं की हत्या...

Highlightsघर में अपनी बेटी की हत्या कर दी गयी और फिर वह मुख्तार के यहां गया एवं उसे चाकू घोंपकर मार डाला।चिनियोट में अहमद शेर ने ‘परिवार की इज्जत को ठेस पहुंचाने’ को लेकर अपनी बहन (18) की हत्या कर दी। हमद ने बहन की हत्या करने के बाद उसका शव नाली में फेंक दिया।

लाहौरः पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में अलग-अलग घटनाओं में ‘झूठी शान के नाम पर’ दो किशोरियों और पुरुष की कथित रूप से हत्या कर दी गयी जबकि एक व्यक्ति के नाक-कान काट डाले गये। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि पहली घटना में पंजाब में राजधानी लाहौर से करीब 200 किलोमीटर दूर सरगोधा जिले में नसीर अहमद को अपनी 19 वर्षीय बेटी पर अपने ही क्षेत्र के मुख्तार से प्रेम-संबंध का संदेह था। पुलिस ने कहा, ‘‘ सोमवार को अहमद ने पहले अपने घर में अपनी बेटी की हत्या कर दी गयी और फिर वह मुख्तार के यहां गया एवं उसे चाकू घोंपकर मार डाला।’’

पुलिस के अनुसार अहमद ने बाद में आत्मसमर्पण कर दिया। एक अन्य घटना में यहां से करीब 170 किलोमीटर दूर चिनियोट में अहमद शेर ने ‘परिवार की इज्जत को ठेस पहुंचाने’ को लेकर अपनी बहन (18) की हत्या कर दी। पुलिस के अनुसार अहमद ने बहन की हत्या करने के बाद उसका शव नाली में फेंक दिया।

पुलिस के अनुसार शेर ने अपना अपराध स्वीकार करते हुए कहा कि वह तो अपनी बहन के प्रेमी की भी जान लेना चाहता था लेकिन वह युवक उसे शहर में नहीं मिला। तीसरी घटना में चिनियोट में पांच भाइयों ने उनकी बहन से कथित प्रेम संबंध रखने को लेकर एक व्यक्ति के नाक-कान काट डाले।

पुलिस ने बताया कि बख्श, रियाज, अता, अहमद और मुख्तार को अपनी बहन पर नसीर के साथ प्रेम संबंध होने का संदेह था, इसलिए उन्होंने पहले अपनी बहन को बुरी तरह पीटा , फिर नीसर के नाक-कान काटकर फरार हो गये।

पुलिस ने संदिग्धों के विरुद्ध मामला दर्ज किया है और उनमें से एक को गिरफ्तार भी किया है। पाकिस्तान में झूठी शान के नाम पर हत्या की घटनाएं आम हैं। पाकिस्तान मानवाधिकार आयोग के अनुसार प्रति वर्ष देश में झूठी शान के नाम पर 1000 से अधिक महिलाओं की हत्या कर दी जाती है। 

Web Title: Lahore false pride two teenage girls and man killed person nose and ears were cut off Pakistan Human Rights Commission said More than 1000 women killed every year

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे