कोविड टीका छह महीने बाद भी प्रभावी : फाइजर

By भाषा | Updated: April 1, 2021 19:34 IST2021-04-01T19:34:38+5:302021-04-01T19:34:38+5:30

Kovid vaccine effective even after six months: Pfizer | कोविड टीका छह महीने बाद भी प्रभावी : फाइजर

कोविड टीका छह महीने बाद भी प्रभावी : फाइजर

न्यूयार्क, एक अप्रैल (एपी) फार्मा कंपनी फाइजर ने कहा है कि उसका कोविड-19 का टीका छह महीने बाद भी प्रभावी है।

फाइजर और उसकी जर्मन सहयोगी बायोएनटेक ने 44,000 से अधिक स्वयंसेवकों के ताजा अध्ययन के नतीजों की बृहस्पतिवार को घोषणा की।

कंपनियों ने कहा कि टीका लक्षण वाली बीमारी में 91 प्रतिशत तक प्रभावी है। कंपनियों के अनुसार 13 मार्च से कोरोना वायरस से संक्रमण के 927 मामले सामने आए जिनमें 77 लोग ऐसे थे जिन्हें टीका लगाया गया था, जबकि 850 ऐसे लोग थे जिन्हें ‘डमी’ टीका लगाया गया था।

कंपनियों ने कहा कि सुरक्षा को लेकर कोई गंभीर चिंता नहीं है और यह टीका दक्षिण अफ्रीका में पहली बार मिले स्वरूप के खिलाफ भी कारगर है।

कंपनियों ने 2,260 अमेरिकी स्वयंसेवकों के एक अध्ययन के आधार पर इसी हफ्ते कहा कि टीका 12 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के लिए भी सुरक्षित है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kovid vaccine effective even after six months: Pfizer

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे