बांग्लादेश में ईद उल अजहा के मौके पर कोविड प्रतिबंधों में ढील दी जाएगी
By भाषा | Updated: July 12, 2021 22:49 IST2021-07-12T22:49:27+5:302021-07-12T22:49:27+5:30

बांग्लादेश में ईद उल अजहा के मौके पर कोविड प्रतिबंधों में ढील दी जाएगी
ढाका, 12 जुलाई बांग्लादेश में अगले सप्ताह ईद उल अजहा के मद्देनजर लॉकडाउन में ढील देने की योजना बनाई जा रही है। इसी के साथ पिछले 24 घंटे में सोमवार को देश में कोविड-19 से 220 और मरीजों की मौत हो गई। स्वास्थ्य सेवा निदेशालय के अनुसार, बांग्लादेश में संक्रमण के 13,768 नए मामले सामने आए जिसके बाद कुल मामले बढ़कर 10,34,957 हो गए।
देश में अब महामारी से मरने वालों की संख्या 16,639 पर पहुंच गई है। इस बीच सरकार ने सोमवार को निर्णय लिया कि बृहस्पतिवार से सात दिन तक लॉकडाउन में ढील दी जाएगी ताकि ईद उल अजहा के दौरान लोग पशुओं का परिवहन, आवाजाही और बाजार में खरीदारी कर सकें।
एक विज्ञप्ति में कहा गया, “कड़े प्रतिबंधों में 14 जुलाई से 22 जुलाई तक ढील दी जाएगी लेकिन उसके बाद फिर से पाबंदी लागू कर दी जाएगी।” निर्णय की जानकारी रखने वाले एक अधिकारी ने कहा कि ट्रेन तथा अन्य सार्वजनिक वाहनों को आवागमन की अनुमति होगी और बाजार भी चालू रहेंगे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।