कोविड-19 : ब्रिटेन में स्व पृथकवास की अवधि 10 दिन से घटाकर सात दिन की गई

By भाषा | Updated: December 22, 2021 16:19 IST2021-12-22T16:19:28+5:302021-12-22T16:19:28+5:30

Kovid-19: The period of self-isolation in Britain reduced from 10 days to seven days | कोविड-19 : ब्रिटेन में स्व पृथकवास की अवधि 10 दिन से घटाकर सात दिन की गई

कोविड-19 : ब्रिटेन में स्व पृथकवास की अवधि 10 दिन से घटाकर सात दिन की गई

(अदिति खन्ना)

लंदन, 22 दिसंबर ब्रिटेन ने कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों के लिए स्व पृथकवास की अवधि 10 दिन से घटाकर सात दिन कर दी है, बशर्ते वे पृथकवास शुरू होने के छठे और सातवें दिन की दो ‘लेटरल फ्लो टेस्ट’ (एलएफटी) में संक्रमित नहीं पाये जाने की रिपोर्ट प्रस्तुत करें। यह घोषणा ब्रिटेन के स्वास्थ्य मंत्री साजिद जाविद ने बुधवार को की।

जाविद ने बताया कि नियमों में यह बदलाव ब्रिटेन स्वास्थ्य सुरक्षा एजेंसी (यूकेएचएसए) से विचार विमर्श के बाद किया गया है और इसका लक्ष्य अग्रिम मोर्चे की सेवाओं और अन्य कारोबार में आने वाली बाधाओं को कम करना है। इससे पहले लोगों को संक्रमित पाए जाने के बाद 10 दिनों तक स्व पृथकवास में रहना पड़ता था।

उन्होंने कहा, ‘‘हम लोगों की रोजाना की जिंदगी में महामारी की वजह से उत्पन्न बाधा को कम करना चाहते हैं। इसलिए आज हम उन लोगों के लिए स्व पृथकवास की अवधि में कटौती कर 10 दिन से सात दिन कर रहे हैं जो संक्रमित पाए जाने के छठे और सातवें दिन लेटरल फ्लो जांच कराएंगे और उनकी दोनों रिपोर्ट निगेटिव आएगी।’’

जाविद ने कहा, ‘‘निश्चित तौर पर सात दिन के बाद नयी प्रक्रिया के तहत बाहर निकलने वालों को सतर्क रहना होगा। लेकिन हम यह भी स्पष्ट करना चाहते हैं कि स्वयं, अपने प्रियजनों और हमारे समुदाय की रक्षा करने का सबसे बेहतर तरीका बूस्टर खुराक लेना है, अगर आप उसके लिए अर्हता रखते हैं।’’

यह बदलाव राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा(एनएचएस), सामाजिक देखभाल और अन्य अग्रिम मोर्चे की सेवाओं की चेतावनी के बाद आया है जिन्होंने वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप के बढ़ते मामलों के बीच कर्मियों की कमी बताई थी। ब्रिटेन में हाल के दिनों में रोजाना संक्रमण के करीब 90 हजार मामले आ रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kovid-19: The period of self-isolation in Britain reduced from 10 days to seven days

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे