कोविड-19: श्रीलंका में एक प्रांत से दूसरे प्रांत में जाने पर लगी पाबंदी को कड़ा किया जाएगा
By भाषा | Updated: October 15, 2021 19:25 IST2021-10-15T19:25:55+5:302021-10-15T19:25:55+5:30

कोविड-19: श्रीलंका में एक प्रांत से दूसरे प्रांत में जाने पर लगी पाबंदी को कड़ा किया जाएगा
कोलंबो, 15 अक्टूबर श्रीलंका ने एक प्रांत से दूसरे प्रांत की यात्रा पर लगी पाबंदी को कड़ा करने की शुक्रवार को घोषणा की। अगस्त में श्रीलंका में राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन लागू होने के बाद से यह पाबंदी लागू है।
राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे के कार्यालय के एक बयान के अनुसार, अधिकारियों को 19 और 20 अक्टूबर को सार्वजनिक अवकाश तथा सप्ताहांत के दौरान प्रांतीय सीमाओं पर यातायात की जांच करने के लिये कहा गया है।
श्रीलंका ने दो हफ्ते पहले देशव्यापी लॉकडाउन हटा लिया था क्योंकि अधिकारियों ने दावा किया कि देश में कोरोना वायरस की घातक तीसरी लहर के कमजोर पड़ने के बाद मृतकों और संक्रमितों की संख्या कम हो गई।
मृतकों की संख्या अप्रैल के अंत तक 1,000 थी जो अब बढ़कर 13,400 से अधिक हो गई है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।