कोविड-19: सिंगापुर ने विमान के चालक दल के सदस्यों के लिए कड़े किए नियम

By भाषा | Updated: December 31, 2020 10:56 IST2020-12-31T10:56:51+5:302020-12-31T10:56:51+5:30

Kovid-19: Singapore tightened rules for aircraft crew members | कोविड-19: सिंगापुर ने विमान के चालक दल के सदस्यों के लिए कड़े किए नियम

कोविड-19: सिंगापुर ने विमान के चालक दल के सदस्यों के लिए कड़े किए नियम

(गुरदीप सिंह)

सिंगापुर, 31 दिसम्बर सिंगापुर के विमान सेवाओं के चालक दल के सदस्यों को अब कोविड-19 के और सख्त दिशा-निर्देशों का पालन करना होगा।

सिंगापुर के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण (सीएएएस) ने बुधवार को बताया कि वह चालक दल और अन्य लोगों के स्वास्थ्य की सुरक्षा के लिए नियम कड़े कर रहा है।

‘चैनल न्यूज एशिया’ ने सीएएएस के हवाले से कहा कि चालक दल के सदस्य, जो ‘‘ अधिक खतरे वाले स्थानों’’ (जहां वायरस के मामले अधिक हैं) पर जाते है, उन्हें तीन बार ‘पॉलिमरेज़ चेन रिएक्शन’ (पीसीआर) जांच करानी होगी। पहली जांच सिंगापुर पहुंचते ही होगी और फिर सिंगापुर आने के तीसरे दिन और सातवें दिन क्रमश: दूसरी और तीसरी जांच करानी होगी।

‘सिंगापुर एयरलाइन’ (एसआईए) में हाल ही में सामने आए कोविड-19 के मामलों के मद्देनजर सरकार ने यह फैसला किया है।

सीएएएस ने कहा कि सातवें दिन कराई गई पीसीआर जांच की रिपोर्ट में उनके संक्रमित ना होने की पुष्टि होने तक चालक दल के सदस्यों को पृथक-वास में रहना होगा।

उसने कहा कि दक्षिण अफ्रीका जाने-आने वाले चालक दल के सदस्यों को एन-95 मास्क, ‘फेस शील्ड’, प्रोटेक्टिव गाउन’ और दस्तानें सहित पूरी निजी सुरक्षा उपकरण (पीपीई) किट पहननी होगी।

ब्रिटेन आने-जाने वाले चालक दल के सदस्य 24 दिसम्बर से ही इस नियम का पालन कर रहे हैं।

दक्षिण अफ्रीका और ब्रिटेन में हाल ही में कोरोना वायरस के नए ‘स्ट्रेन’ के कई मामले सामने आए हैं।

सिंगापुर में अभी तक कोविड-19 के 58,411 मामले सामने आए हैं और 29 लोगों की इससे मौत हुई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kovid-19: Singapore tightened rules for aircraft crew members

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे