बांग्लादेश में कोविड-19 से 119 की जान गयी

By भाषा | Updated: June 27, 2021 22:18 IST2021-06-27T22:18:14+5:302021-06-27T22:18:14+5:30

Kovid-19 killed 119 in Bangladesh | बांग्लादेश में कोविड-19 से 119 की जान गयी

बांग्लादेश में कोविड-19 से 119 की जान गयी

(अनीसुर रहमान)

ढाका, 27 जून बांग्लादेश में रविवार को पिछले 24 घंटे में कोविड-19 से सबसे अधिक 119 लोगों की मौत हो गयी तथा सरकार इस जानलेवा वायरस पर अंकुश पाने के लिए एक जुलाई से संपूर्ण लॉकडाउन लगाने की तैयारी कर रही है।

स्वास्थ्य सेवाएं महानिदेशालय (डीजीएचएस) ने एक बयान में कहा, ‘‘ पिछले 24 घंटे में कोविड-19 से कुल 119 लोगों की मौत हो गयी जिससे (देश में) मृतकों की संख्या 14,172 हो गयी।’’

संक्रमण के नये बड़े स्थान खुलना संभाग में सबसे अधिक 32 लोगों ने इस बीमारी से जान गंवायी। ढाका में 24, चटगांव और राजशाही में 22-22, रंगपुर में नौ, सिलहट में पांच, मेमनसिंह में तीन और बारीसाल संभाग में दो की इस बीमारी से जान चली गयी।

डीजीएचएस ने बताया कि पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 5,268 नये मामले सामने आये और संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 888,406 हो गयी।

प्रधानमंत्री शेख हसीना ने रविवार को कहा, ‘‘ स्वास्थ्य दिशानिर्देशों का पालन कीजिए। यह आपसे हमारा विशेष अनुरोध है। हम आप सभी का सहयोग चाहते हैं।’’

बांग्लादेश ने कोविड-19 के रोकथाम के लिए अगले नोटिस तक शुक्रवार को सख्त देशव्यापी शटडाउन की घोषणा की।

स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि कोरोना वायरस का घातक डेल्टा स्वरूप, जिसकी भारत में पहले पहचान की गयी थी, ढाका पहुंच गया है जिससे देश की राजधानी ढाका की स्वास्थ्य सुविधाओं पर दबाव बढ़ गया है।

मंत्रिमंडल संभाग के एक प्रवक्ता ने कहा कि देशव्यापी शटडाउन ‘संपूर्ण लॉकडाउन’’ होगा। उन्होंने कहा कि 30 जून को समाप्त हो रहे बांग्लादेश के वित्त वर्ष के कारण आधिकारिक कामकाज की वजह से शटडाउन महीने के आखिर तक टालना पड़ा , पहले 28 जून से शटडाउन लगाने की योजना थी लेकिन सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था सोमवार से ही देशभर में बंद हो जाएगी।

कोविड-19 पर राष्ट्रीय तकनीकी परिषद ने गहराते स्वास्थ्य संकट के मद्देनजर 14 दिनों के संपूर्ण राष्ट्रीय शटडाउन की सिफारिश की थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kovid-19 killed 119 in Bangladesh

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे