कोविड-19: चीन ने ‘सिनोफार्म’ के टीके को सशर्त मंजूरी दी

By भाषा | Updated: December 31, 2020 09:55 IST2020-12-31T09:55:27+5:302020-12-31T09:55:27+5:30

Kovid-19: China gives conditional approval to 'Sinopharm' vaccine | कोविड-19: चीन ने ‘सिनोफार्म’ के टीके को सशर्त मंजूरी दी

कोविड-19: चीन ने ‘सिनोफार्म’ के टीके को सशर्त मंजूरी दी

बीजिंग, 31 दिसम्बर (एपी) चीन ने सरकारी कम्पनी ‘सिनोफार्म’ द्वारा विकसित कोरोना वायरस के टीके को सशर्त मंजूरी दे दी है।

चीन में कोविड-19 के किसी भी टीके को मिली यह पहली मंजूरी है।

चीन के चिकित्सा उत्पादन प्रशासन के उपायुक्त चेन शिफेई ने बृहस्पतिवार को बताया कि यह निर्णय बुधवार रात लिया गया।

‘बीजिंग इंस्टीट्यूट ऑफ बायोलॉजिकल प्रोडक्ट्स’ के इस टीके की दो खुराक दी जाएगी। यहा सरकार द्वारा संचालित ‘सिनोफार्म’की सहायक कम्पनी है।

दवा कम्पनी ने बुधवार को कहा था कि उसका टीका जांच के अंतिम चरण के प्रारंभिक नतीजों के अनुसार, संक्रमण से बचाव में 79.3 प्रतिशत प्रभावी पाया गया है।

सरकार द्वारा संचालित दवा कम्पनी ‘सिनोफार्म’ उन पांच चीनी कम्पनियों में शुमार है, जो टीका बनाने की वैश्विक दौड़ में शामिल है।

कोविड-19 से विश्वभर में अभी तक 18 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kovid-19: China gives conditional approval to 'Sinopharm' vaccine

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे