लाइव न्यूज़ :

खालिस्तानी आतंकी लखबीर सिंह रोडे पाकिस्तान में हार्ट अटैक से मरा-रिपोर्ट

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: December 5, 2023 09:40 IST

भारत के कुख्यात खालिस्तानी आतंकी लखबीर सिंह रोडे की पाकिस्तान में कथित तौर पर दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई है।

Open in App
ठळक मुद्दे खालिस्तानी आतंकी लखबीर सिंह रोडे की पाकिस्तान में हुई मौत लखबीर सिंह रोडे 71 साल का था और वह हार्ट अटैक के कारण मराभिंडरावाले का भतीजा रोडे भारत में प्रतिबंधित खालिस्तान लिबरेशन फोर्स का चीफ था

इस्लामाबाद:भारत के कुख्यात खालिस्तानी आतंकी लखबीर सिंह रोडे की पाकिस्तान में कथित तौर पर दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई है। रोडे खालिस्तानी आतंकवादी जरनैल सिंह भिंडरावाले का भतीजा था और भारत में प्रतिबंधित संगठनों खालिस्तान लिबरेशन फोर्स (केएलएफ) और इंटरनेशनल सिख यूथ फेडरेशन (आईएसएफवाई) का प्रमुख था।

समाचार वेबसाइट जी न्यूज के अनुसार लखबीर सिंह रोडे के निधन की खबर की पुष्टि उनके भाई और पूर्व अकाल तख्त जत्थेदार जसबीर सिंह रोडे ने की है। जसबीर के अनुसार रोडे के कथित निधन के एक दिन बाद उनका अंतिम संस्कार किया गया।

भारत सरकार ने लखबीर सिंह रोडे को यूएपीए के तहत भगोड़े 'आतंकवादी' के रूप में सूचीबद्ध किया हुआ है। वह साल 1996-1997 के आसपास भारत से पाकिस्तान भाग गया था। बताया जा रहा है कि मौत के वक्त रोड़े की उम्र लगभग 72 साल की थी।

इससे पहले अक्टूबर में पंजाब के मोहाली में राष्ट्रीय जांच एजेंसी की विशेष अदालत ने गैरकानूनी गतिविधियां रोकथाम अधिनियम  (यूएपीए) की धारा 33 (5) के तहत लखबीर सिंह की जमीन जब्त करने का आदेश दिया था। अदालत का आदेश 1 अक्टूबर 2021 को विस्फोटक पदार्थ अधिनियम 1908 की धारा 3, 4, 5 और 6 सहित कई आरोपों से संबंधित दिया गया था।

इसके अलावा रोडे पर यूएपी अधिनियम 1967 की धारा 16, 17, 18, 18बी, 20, 38 और 39, एनडीपीएस अधिनियम 1985 की धारा 21बी, 27ए, 29 और आईपीसी की धारा 120बी के तहत भी कई आरोप दर्ज थे।

इस संबंध में एएनआई के अधिकारियों ने बताया कि मामला मूल रूप से 16 सितंबर, 2021 को जलालाबाद पुलिस स्टेशन में विस्फोटक पदार्थ अधिनियम की धारा 3 और 4 के तहत दर्ज किया गया था। रोडे पर आरोप था कि उसने साजिश के तहत 15 सितंबर, 2021 को शाम 07:57 बजे के आसपास एक टिफिन बम विस्फोट कराया था।

यह धमाका पंजाब के जलालाबाद कस्बे में पंजाब नेशनल बैंक के पास हुआ था। जांच में पता चला कि लखबीर रोडे ने इस घटना की ही पूरी साजिश रची थी। उसने अपने पाकिस्तानी 'आकाओं' के इशारे पर आतंकवाद की इस घटना को अंजाम दिया था।

इसके अलावा लखबीर सिंह ने भारत में और खासकर पंजाब में आतंकवादी घटनाओं को अंजाम देने के लिए हथियार, गोला-बारूद, टिफिन बम, ग्रेनेड, विस्फोटकों के साथ-साथ मादक दवाओं सहित अन्य आतंकी सामानों को पाकिस्तान से भेजने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। आईएएनएस की एक रिपोर्ट के अनुसार रोडे चाहता था कि पंजाब में बम धमाके हों, ताकि लोगों के मन में भय और आतंक पैदा हो सके।

टॅग्स :पाकिस्तानपंजाबआतंकवादीक्राइमभारत
Open in App

संबंधित खबरें

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

विश्वपाकिस्तान: सिंध प्रांत में स्कूली छात्राओं पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप, जांच शुरू

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

बॉलीवुड चुस्कीDhurandhar: फिल्म में दानिश पंडोर निभा रहे हैं उज़ैर बलूच का किरदार, कराची का खूंखार गैंगस्टर जो कटे हुए सिरों से खेलता था फुटबॉल, देखें उसकी हैवानियत

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

विश्व अधिक खबरें

विश्वअड़चनों के बीच रूस के साथ संतुलन साधने की कवायद

विश्वलेफ्ट और राइट में उलझा यूरोप किधर जाएगा?

विश्वपाकिस्तान में 1,817 हिंदू मंदिरों और सिख गुरुद्वारों में से सिर्फ़ 37 ही चालू, चिंताजनक आंकड़ें सामने आए

विश्वएलन मस्क की चिंता और युद्ध की विभीषिका

विश्व'इमरान खान ज़िंदा और ठीक हैं': पाकिस्तान के पूर्व पीएम की बहन ने रावलपिंडी की अदियाला जेल में उनसे मिलने के बाद दिया बयान | VIDEO