जॉनसन ने जी-7 के बीच सामंजस्य को लोकतंत्र के लिए वरदान बताया
By भाषा | Updated: June 13, 2021 19:53 IST2021-06-13T19:53:17+5:302021-06-13T19:53:17+5:30

जॉनसन ने जी-7 के बीच सामंजस्य को लोकतंत्र के लिए वरदान बताया
कार्बिस बे (ब्रिटेन), 13 जून (एपी) ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने कहा है कि जी7 समूह के नेताओं के बीच जलवायु परिवर्तन, लोकतांत्रिक मूल्यों और कोरोना वायरस महामारी से लड़ने को लेकर उनके शिखर सम्मेलन में एक ‘‘शानदार सामंजस्य’’ रहा है।
जॉनसन का कहना है कि धनी लोकतंत्रों का समूह बाकी दुनिया के लिए लोकतंत्र और मानवाधिकारों के मूल्य का प्रदर्शन करेगा और ‘‘दुनिया के सबसे गरीब देशों को खुद को इस तरह से विकसित करने में मदद करेगा जो स्वच्छ, हरित और टिकाऊ हो।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।