पाकिस्तान में सुरक्षा चौकी पर हुए आतंकी हमले में जवान की मौत

By भाषा | Updated: February 15, 2021 20:04 IST2021-02-15T20:04:20+5:302021-02-15T20:04:20+5:30

Jawan dies in terror attack on security checkpoint in Pakistan | पाकिस्तान में सुरक्षा चौकी पर हुए आतंकी हमले में जवान की मौत

पाकिस्तान में सुरक्षा चौकी पर हुए आतंकी हमले में जवान की मौत

कराची, 15 फरवरी पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में सशस्त्र आतंकवादियों ने एक सुरक्षा चौकी पर हमला किया और फरार होने से पहले एक जवान की हत्या कर दी। सेना ने सोमवार को यह जानकारी दी।

सेना ने एक बयान में कहा कि बलूचिस्तान के दूर-दराज के क्षेत्र केच में रविवार रात को आतंकवादियों के हमले में फ्रंटियर कोर के जवान की मौत हो गई।

इसके मुताबिक, केच जिले में होसाब के पास राजमार्ग पर बनी चौकी को निशाना बनाते हुए आतंकियों ने गोलीबारी की। इस दौरान सिपाही असद मेहदी की मौत हो गई।

बयान के मुताबिक, आतंकियों को पकड़ने के लिए इलाके की घेराबंदी की गई है।

किसी भी संगठन ने तत्काल हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। हालांकि, इस अशांत क्षेत्र में बलूच अलगाववादी समूह कई बार हमलों की जिम्मेदारी ले चुके हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Jawan dies in terror attack on security checkpoint in Pakistan

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे