जापान ने अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में नई बुकिंग पर पाबंदी के निर्णय को वापस लिया

By भाषा | Published: December 2, 2021 12:55 PM2021-12-02T12:55:48+5:302021-12-02T12:55:48+5:30

Japan withdraws decision to ban new bookings on international flights | जापान ने अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में नई बुकिंग पर पाबंदी के निर्णय को वापस लिया

जापान ने अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में नई बुकिंग पर पाबंदी के निर्णय को वापस लिया

तोक्यो, दो दिसंबर (एपी) जापान ने कोरोना वायरस के नए प्रकार ‘ओमीक्रोन’ से बचाव के लिए अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की नई बुकिंग पर प्रतिबंध लगाने के एक दिन बाद आज यह फैसला वापस ले लिया।

परिवहन मंत्रालय ने बुधवार को अंतरराष्ट्रीय विमानन कंपनियों से अनुरोध किया था कि दिसंबर के अंत तक जापान में आने वाली उड़ानों में आरक्षण न दें। मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को कहा कि देश के बाहर और भीतर से आलोचना के स्वर उठने के बाद यह निर्णय वापस ले लिया गया है।

जापान में अब तक ‘ओमीक्रोन’ प्रकार के दो मामले सामने आए हैं। वायरस का यह प्रकार पहली बार गत सप्ताह दक्षिण अफ्रीका में सामने आया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Japan withdraws decision to ban new bookings on international flights

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे