Japan election 2025: 248 सीट वाले ऊपरी सदन में बहुमत नहीं, क्या हार के बाद पद छोड़ेंगे प्रधानमंत्री शिगेरू इशिबा?

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 21, 2025 14:26 IST2025-07-21T14:25:39+5:302025-07-21T14:26:24+5:30

Japan election 2025: जापान की संसद ‘डायट’ के उच्च सदन ‘हाउस ऑफ काउंसलर्स’ की 248 सीट में से 124 के लिए रविवार को मतदान हुआ।

Japan election 2025 Japanese Prime Minister Shigeru Ishiba says No majority 248-seat upper house will Prime Minister Shigeru Ishiba step down after defeat? | Japan election 2025: 248 सीट वाले ऊपरी सदन में बहुमत नहीं, क्या हार के बाद पद छोड़ेंगे प्रधानमंत्री शिगेरू इशिबा?

file photo

Highlightsपहले से मौजूद 75 सीट के अलावा 50 सीट और जीतनी थीं।बहुमत से तीन सीट और उसकी पहले की सीट से 19 सीट कम हैं।हार इशिबा के नेतृत्व वाले गठबंधन के लिए एक और झटका है।

Japan election 2025:जापान के प्रधानमंत्री शिगेरू इशिबा ने सोमवार को कहा कि उनके नेतृत्व वाले सत्तारूढ़ गठबंधन के उच्च सदन का चुनाव हार जाने के बावजूद वह पद पर बने रहेंगे ताकि देश बढ़ती कीमतों और उच्च अमेरिकी शुल्क जैसी चुनौतियों से निपट सके। इशिबा का सत्तारूढ़ गठबंधन सोमवार को अहम संसदीय चुनाव में 248 सीट वाले ऊपरी सदन में बहुमत हासिल नहीं कर सका। जापान की संसद ‘डायट’ के उच्च सदन ‘हाउस ऑफ काउंसलर्स’ की 248 सीट में से 124 के लिए रविवार को मतदान हुआ।

इशिबा की ‘लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी’ (एलडीपी) और उसके गठबंधन सहयोगी कोमेइतो को बहुमत बनाए रखने के लिए उसके पास पहले से मौजूद 75 सीट के अलावा 50 सीट और जीतनी थीं लेकिन गठबंधन 47 सीट ही जीत सका। यह आंकड़ा बहुमत से तीन सीट और उसकी पहले की सीट से 19 सीट कम हैं। यह हार इशिबा के नेतृत्व वाले गठबंधन के लिए एक और झटका है।

गठबंधन अक्टूबर में हुए निचले सदन के चुनाव में हार के बाद दोनों सदनों में अल्पमत में आ गया है तथा इससे जापान की राजनीतिक अस्थिरता और बढ़ गई है। पार्टी की 1955 में स्थापना के बाद से यह पहली बार है जब एलडीपी ने संसद के दोनों सदनों में बहुमत खो दिया है।

इशिबा ने कहा कि वह नतीजों को गंभीरता से लेते हैं, लेकिन उनकी प्राथमिकता राजनीतिक शून्यता पैदा होने से रोकना और अमेरिका के साथ शुल्क समझौते की एक अगस्त की समयसीमा सहित आगामी चुनौतियों से निपटना है। प्रधानमंत्री ने उम्मीद जताई कि वह अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात कर पारस्परिक रूप से लाभकारी समझौते पर पहुंचेंगे।

Web Title: Japan election 2025 Japanese Prime Minister Shigeru Ishiba says No majority 248-seat upper house will Prime Minister Shigeru Ishiba step down after defeat?

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे